नागेश्वर सौड़ में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत 5 दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण संपन्न
16-12-2025 08:29 PM
घनसाली, टिहरी
भिलंगना ब्लॉक के नागेश्वर सौड़ में पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान 2025-26 के अंतर्गत ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के लिए आयोजित 05 दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन सफलतापूर्वक हुआ। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्राम पंचायतों को सशक्त बनाते हुए समस्त ग्राम पंचायतों के समग्र विकास को गति देना रहा।
कार्यक्रम में सीनियर मास्टर ट्रेनर रमेश उपाध्याय, मास्टर ट्रेनर बलराम सिंह तथा आईटी विशेषज्ञ अनूप बडोनी द्वारा ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को पंचायती राज व्यवस्था, योजनाओं, अधिकारों, कर्तव्यों, बजट निर्माण एवं विकास कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। प्रशिक्षण में क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों के प्रधान एवं वार्ड मेंबरों ने सक्रिय सहभागिता करते हुए बजट एवं योजनाओं पर चर्चा में भाग लिया।
समापन अवसर पर ग्राम पंचायत भिमलेथ की प्रधान आरती रतूड़ी ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सभी पंचायत प्रतिनिधियों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इससे पंचायती राज से जुड़ी योजनाओं, अधिकारों और जिम्मेदारियों की स्पष्ट जानकारी मिलती है, साथ ही क्षेत्र में जागरूकता बढ़ती है। उन्होंने बताया कि पांच दिवसीय कार्यशाला के दौरान उन्हें कई महत्वपूर्ण और व्यवहारिक जानकारियां प्राप्त हुईं, जो पंचायत के विकास कार्यों में सहायक सिद्ध होंगी।
कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण को उपयोगी बताते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया।