Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

6 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा ठेकेदार संघ, सीएम को भेजा ज्ञापन।

28-07-2022 02:51 AM

टिहरी:- 

    रोयल्टी नवीनीकरण की नीति को लेकर ठेकेदार संघ टिहरी, घनसाली में काफी विरोध देखने को मिला। ठेकेदार संघ के अध्यक्ष दिनेश चन्द रमोला ने बताया कि ठेकेदारों पर अत्याचार किया जा रहा है, जिसके खिलाफ ठेकेदारों ने एकजुटता के साथ इसका विरोध किया है। 

    ठेकेदार संघ टिहरी गढ़वाल ने जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर अपनी विभिन्न समस्याओं को ज्ञापन पत्र में रखा है जिसमें रोयल्टी की नई नीति को समाप्त करना और पुरानी नीति को यथावत रखना, पंजीकरण की नई नीति को जटिल समस्या बताते हुए ठेकेदारों ने कहा कि पहले की तरह इस व्यवस्था को रखा जाए। वहीं ठेकेदारों ने जल जीवन मिशन के तहत किये कार्यो का भुगतान ना होने से नाराजगी जताई है, ठेकेदारों ने कहा कि पिछले 1 वर्ष से जल जीवन मिशन के अंतर्गत किए कार्यों का अभी तक भुगतान नहीं हुआ है जिससे ठेकेदारों के सामने रोजी-रोटी का सवाल खड़ा हो गया है। वहीं घनसाली स्थित जल निगम में अधिशासी अभियंता ना होने से ठेकेदारों को और आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। जबकि ठेकेदारों द्वारा 17 जून को घनसाली में किये गए आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि इस दौरान आंदोलन कर रहे ठेकेदारों पर मुकदमा दर्ज किया गया था जिसे वापस लिया जाए । 

इस मौके पर ठेकेदार संघ के जिला अध्यक्ष दिनेश चन्द रमोला, घनसाली यूनियन के अध्यक्ष प्यार सिंह बिष्ट, गब्बर सिंह रावत, कपिल देव बडोनी, प्यार सिंह परमार, विजय राम भट्ट, विजय सिंह रावत, केदार मिश्रवाण, राजपाल परमार, नत्थी सिंह बगियाल, हिम्मत रौंतेला, रमेश जोशी, बीर सिंह पंवार, श्री देव सुमन, बचन सिंह श्रीकोटी, चतर सिंह मिश्रवाण, धर्म सिंह जखेड़ी आदि कई लोग मौजूद रहे। 


ताजा खबरें (Latest News)

बालगंगा और बूढ़ा केदार मंडलों में सेवा पखवाड़ा को लेकर बैठकें आयोजित, कार्यकर्ताओं ने लिया जनसेवा का संकल्प
बालगंगा और बूढ़ा केदार मंडलों में सेवा पखवाड़ा को लेकर बैठकें आयोजित, कार्यकर्ताओं ने लिया जनसेवा का संकल्प 13-09-2025 09:54 PM

घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...