ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...
टिहरी:-
रोयल्टी नवीनीकरण की नीति को लेकर ठेकेदार संघ टिहरी, घनसाली में काफी विरोध देखने को मिला। ठेकेदार संघ के अध्यक्ष दिनेश चन्द रमोला ने बताया कि ठेकेदारों पर अत्याचार किया जा रहा है, जिसके खिलाफ ठेकेदारों ने एकजुटता के साथ इसका विरोध किया है।
ठेकेदार संघ टिहरी गढ़वाल ने जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर अपनी विभिन्न समस्याओं को ज्ञापन पत्र में रखा है जिसमें रोयल्टी की नई नीति को समाप्त करना और पुरानी नीति को यथावत रखना, पंजीकरण की नई नीति को जटिल समस्या बताते हुए ठेकेदारों ने कहा कि पहले की तरह इस व्यवस्था को रखा जाए। वहीं ठेकेदारों ने जल जीवन मिशन के तहत किये कार्यो का भुगतान ना होने से नाराजगी जताई है, ठेकेदारों ने कहा कि पिछले 1 वर्ष से जल जीवन मिशन के अंतर्गत किए कार्यों का अभी तक भुगतान नहीं हुआ है जिससे ठेकेदारों के सामने रोजी-रोटी का सवाल खड़ा हो गया है। वहीं घनसाली स्थित जल निगम में अधिशासी अभियंता ना होने से ठेकेदारों को और आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। जबकि ठेकेदारों द्वारा 17 जून को घनसाली में किये गए आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि इस दौरान आंदोलन कर रहे ठेकेदारों पर मुकदमा दर्ज किया गया था जिसे वापस लिया जाए ।
इस मौके पर ठेकेदार संघ के जिला अध्यक्ष दिनेश चन्द रमोला, घनसाली यूनियन के अध्यक्ष प्यार सिंह बिष्ट, गब्बर सिंह रावत, कपिल देव बडोनी, प्यार सिंह परमार, विजय राम भट्ट, विजय सिंह रावत, केदार मिश्रवाण, राजपाल परमार, नत्थी सिंह बगियाल, हिम्मत रौंतेला, रमेश जोशी, बीर सिंह पंवार, श्री देव सुमन, बचन सिंह श्रीकोटी, चतर सिंह मिश्रवाण, धर्म सिंह जखेड़ी आदि कई लोग मौजूद रहे।
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...