Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

कीर्तिनगर तहसील दिवस में 65 शिकायतें दर्ज, डीएम ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश।

09-12-2025 09:10 PM

टिहरी गढ़वाल:-  

    टिहरी जनपद के कीर्तिनगर तहसील कार्यालय में मंगलवार को जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित हुआ। कार्यक्रम में जल निगम, वन विभाग, पंपिंग योजना, लघु सिंचाई, सड़क, स्वास्थ्य व विद्युत विभागों से जुड़ी 65 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें अधिकतर शिकायतें पेयजल व बिजली से संबंधित रहीं।

    ग्रामीणों ने सड़कों की मरम्मत, निर्माणाधीन खेल मैदानों को शीघ्र पूरा करने, नियमित पेयजल आपूर्ति और स्वास्थ्य शिविर लगाने की मांग रखी।जिला पंचायत सदस्य उत्तम सिंह असवाल ने क्षेत्र में विद्युत सब स्टेशन खोलने और कास्तकारों के मवेशियों की करंट से हुई मौत का मुआवजा दिलाने का मुद्दा उठाया। डीएम ने एसडीएम और विद्युत विभाग को तत्काल प्रस्ताव तैयार करने और मुआवजा प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए।

    स्थानीय लोगों ने श्रीनगर रेलवे स्टेशन का नाम ‘नैथाणा रानीहाट’ रखे जाने की मांग भी की, जिस पर डीएम ने कहा कि इस संबंध में पत्राचार किया जाएगा।


ताजा खबरें (Latest News)

टिहरी में राजकीय शिक्षक संघ का दो दिवसीय जिला अधिवेशन शुरू, भिलंगना के संजय गुसाईं निर्विरोध जिला संगठन मंत्री निर्वाचित
टिहरी में राजकीय शिक्षक संघ का दो दिवसीय जिला अधिवेशन शुरू, भिलंगना के संजय गुसाईं निर्विरोध जिला संगठन मंत्री निर्वाचित 09-12-2025 08:42 PM

टिहरी गढ़वाल।राजकीय शिक्षक संघ टिहरी का दो दिवसीय जिला स्तरीय अधिवेशन मंगलवार को गरिमामय वातावरण में शुरू हुआ। अधिवेशन में जनपदभर से आए शिक्षकों ने संगठन की विभिन्न गतिविधियों, शैक्षिक उन्नयन और शिक्षकों से...