ताजा खबरें (Latest News)

देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...




घनसाली:-
विकास खंड भिलंगना के समस्त शिक्षण व अन्य सभी संस्थानों में छात्र छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी के बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया है।
शहीद विनोदपाल बिष्ट राइका केपार्स बासर में 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालय में प्रधानाचार्य यशपाल चौहान द्वारा ध्वजारोहण कर देश की आजादी में अपने प्राणों की आहूति देने वाले अमर शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
प्रधानाचार्य वाईएस चौहान ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आज हम इस आजादी का जश्न मना रहे हैं तो ये उन महान विभूतियों की ही देन हैं जिन्होंने हमारी आजादी के लिए अपने प्राणों की आहूति दे दी।
वहीं कार्यक्रम में शहीद विनोद पाल सिंह बिष्ट के पिताजी भरत सिंह बिष्ट को सम्मानित किया गया। वहीं कार्यक्रम में विभिन्न स्तरों पर नाम रोशन करने वाले छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया जिसमें 12 वीं में प्रदेश में 77वीं रेंक हासिल करने वाली कु० प्रिया, कबड्डी प्रतियोगिता में राज्यस्तर पर प्रतिभाग करने वाली कु० मोनिका, 10वीं में 80 प्रतिशत अंक लाने वाली कु० साक्षी मुख्यमंत्री उदयमान योजना में चयनित होने पर मोहित चौहान को विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया।
वहीं विद्यालय छात्र छात्राएं सोम्य, अलीषा, प्रीति, भगवती , सुमित, अनीशा, हीना, आरूषि, आईशा द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पहुंचे तमाम अभिभावकों द्वारा विद्यालय में विज्ञान वर्ग खोले जाने की मांग की है ।
इस अवसर पर अभिभावक संघ अध्यक्ष शिवसिंह असवाल, प्रधानाचार्य यशपाल चौहान, ग्राम प्रधान ममता देवी, उदय नेगी, भरत सिंह , सूरत सिंह, प्रीतम सिंह, संजय शाह, उदीना देवी, चंद्रवीर सिंह सहित शिक्षक मनोहर शाह, रामचंद्र शाह, रितेश सिंह, ललित कुमार, दीपक चौहान, विनय भट्ट, रजनीश, विवेक मैठाणी, दलीप नेगी, सचिन जोशी, राधेकृष्ण, निशा रावत, विजयपाल आदि तमाम लोग मौजूद रहे।
देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...