ताजा खबरें (Latest News)

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...


घनसाली, टिहरी:-
टिहरी जनपद के सीमांत बूढ़ा केदार क्षेत्र में विगत 8 जुलाई की बाढ़ ने क्षेत्र में काफी तबाही मचाई। क्षेत्र के ऊपरी तरफ बादल फटने की आशंकाएं भी जताई जा रही है जिस कारण धर्मगंगा का जलस्तर काफी बढ़ गया था। जिससे क्षेत्र में तबाही जैसे हालात पैदा हो गए थे। सबसे ज्यादा नुकसान बूढ़ाकेदार पिनस्वाड़ मोटर मार्ग और बूढ़ा केदार झाला मोटर मार्ग को हुआ । स्थानीय निवासियों ने बताया कि 8 जुलाई को हुई तेज बारिश से बूढ़ाकेदार क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ। सबसे ज्यादा नुकसान बूढ़ाकेदार पिनस्वाड़ मोटर मार्ग पर हुआ यह मार्ग पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो रखा है जबकि तेड़ गढेरे पर बन रहे 42 मीटर स्पान स्टील गार्डर पुल के ब्लाक आदि सब क्षतिग्रस्त हो गए। मैसर्स ठेकेदार सूर्यप्रकाश रतूड़ी का स्टोर भी बह गया जिसमें लाखों रुपए का सीमेंट रोड़ी बजरी सब आपदा की भेंट चढ़ गया। वहीं गतिमान कार्य के मजदूरों ने भागकर जान बचाई लेकिन मजदूरों के डेरे आदि सब दब गए थे। वहीं बूढ़ा केदार के पिनस्वाड़, झाला मोटर मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है जबकि मोटर मार्गों पर कार्य कर रहे ठेकेदारों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है । वहीं बाढ़ से बूढ़ा केदार में सुरक्षा दीवारें और आस्था पथ भी बह गए हैं।
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...