ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली:- समाज कल्याण विभाग टिहरी के तत्वाधान में एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विकास खंड भिलंगना(घनसाली) में ब्लॉक प्रमुख बसुमति घणाता की अध्यक्षता में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 120 लोगों द्वारा प...
घनसाली, टिहरी:-
प्रदेश के सबसे बड़े विकास खंड भिलंगना में एक 29 वर्षीय महिला नवीं बार गर्भवती हुई, जबकि 35 हफ्ते का गर्भ के साथ अस्पताल पहुंची थी। पिछले आठों बार की प्रेग्नेंसी में हर बार नवें महीने के शुरू होते ही शिशु गर्भ में ही मृत हो जाता था। पिछला शिशु गर्भ से ऑपरेशन द्वारा निकाला गया जो मृत निकला। नवीं बार गर्भवती होने के कारण बच्चेदानी के कमजोर होने कि समस्या को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर के डॉक्टरों ने महिला और उनके परिजनों को पहले ही समझा दिया था। फिर भी परिजनों द्वारा महिला को CHC बेलेश्वर में भर्ती कर डॉक्टरों द्वारा दूसरे दिन ऑपरेशन किया गया लेकिन बच्चेदानी चारों ओर से चिपकी हुई थी। लेकिन बहुत मुश्किल से बच्चेदानी तक पहुंच कर बच्चा गर्भ से बाहर निकाला। इस दौरान महिला का काफी मात्रा में रक्त स्राव हुआ। बेलेश्वर अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा खून की दो बोतल चढ़ाई गई। फिर भी बच्चेदानी बहुत कमजोर थी और मरीज को स्थिर कर जिला अस्पताल टिहरी भेजा गया, वहां पर भी महिला को खून चढ़ाया गया और बेहतर उपचार के लिए टिहरी से जॉली ग्रांट स्थित हिमालयन में भेजा गया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा महिला की बच्चेदानी निकाली गई और पुनः खून चढ़ाया कर खून की कमी को पूरा किया गया। जबकि अब जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
घनसाली:- समाज कल्याण विभाग टिहरी के तत्वाधान में एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विकास खंड भिलंगना(घनसाली) में ब्लॉक प्रमुख बसुमति घणाता की अध्यक्षता में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 120 लोगों द्वारा प...