Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri news: यात्रियों से भरी बस पलटी, घायलों को किया एम्स रेफर।

13-05-2023 07:26 PM

टिहरी:- 

    केदारनाथ से ऋषिकेश की ओर आ रही यात्रियों की बस तहसील पावकीदेवी एनएच 58 कौडियाला के समीप श्रीनगर से ऋषिकेश जा रही बस सड़क पर पलटने से दुर्घनाग्रस्त हो गई। उक्त वाहन ऋषिकेश की तरफ आ रहा था, जिसमें 28 व्यक्ति सवार थे, जिसमें कुछ लोगों को सामान्य चोटे आई है, जबकि कुछ को एम्स रेफर कर दिया गया है वहीं एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है, सभी को 108 के माध्यम से व अन्य वाहनों के माध्यम से उपचार हेतु हॉस्पिटल भेज दिया गया है, किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं है।

    बस ऋषिकेश की तरफ आ रही थी, जिसमें 27+1 व्यक्ति सवार थे। सभी सवारियों को सामान्य चोटे आई है, परन्तु 6 लोगों को aiims भेजा गया है। जिन्हें कमर आदि में ज्यादा दर्द था। अन्य सभी सामान्य हैं। SDRF टीम द्वारा घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया व बाद प्राथमिक उपचार सभी को 108 व अन्य वाहनों के माध्यम से अग्रिम उपचार हेतु एम्स अस्पताल भिजवाया गया है।

    बस श्री केदारनाथ से वापसी के दौरान , सोनप्रयाग से ऋषिकेश की और जा रही थी की अचानक अनियंत्रित होकर रास्ते में ही पलट गयी। बस में सवार सभी यात्री अहमदाबाद, गुजरात के निवासी है।


ताजा खबरें (Latest News)

धूमधाम से मनाया गया जौनसार बाबर के कुवानू में बिससु का पर्व तीर कमान चलाने की अनोखी परम्परा।
धूमधाम से मनाया गया जौनसार बाबर के कुवानू में बिससु का पर्व तीर कमान चलाने की अनोखी परम्परा। 19-04-2025 10:57 PM

देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...