ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली:- घनसाली बाजार में गुरुवार को अंकिता भंडारी हत्याकांड की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। लोगों ने दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर अंकिता को याद किया। इस अवसर पर वक्त...




घनसाली: शुक्रवार को बालगंगा रेंज के बासर पट्टी स्थित मान्दरा गांव में वन विभाग एवं राजस्व विभाग द्वारा वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप चौहान व वन पंचायत सरपंच, पूर्व प्रधान मोहन लाल भट्ट की अध्यक्षता में वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। वन पंचायत सरपंच मोहन लाल भट्ट ने बताया कि वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन एक महत्वपूर्ण कदम है जो वनाग्नि के कारणों, प्रभावों और रोकथाम के तरीकों पर जागरूकता बढ़ाने में मदद मिलेगी।
वहीं राजस्व उप निरीक्षक नारायण दत्त जोशी व वन बीट अधिकारी प्रदीप डोभाल ने बताया कि पिछले कई दिनों से तमाम क्षेत्रों में वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि खेतो के आड़े केड़े न जलाएं, जलाते समय ध्यान रहे कि आग फैले ना, आग से हमारे पर्यावरण के साथ साथ पानी के स्रोतों पर भी काफी असर पड़ता है, वहीं उन्होंने गोष्ठी के माध्यम से लोगों को यूसीसी के बारे में जानकारी दी और अधिक से अधिक पंजिकरण कराने की अपील की । इस दौरान बाल विकास विभाग से रश्मि नौटियाल, रमन रतूड़ी, भगवती प्रसाद आदि तमाम लोग मौजूद रहे।
घनसाली:- घनसाली बाजार में गुरुवार को अंकिता भंडारी हत्याकांड की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। लोगों ने दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर अंकिता को याद किया। इस अवसर पर वक्त...