मंगसीर की दीपावली पर सजेगा बूढ़ाकेदार में गुरु कैलापीर का भव्य बलराज मेला।
23-10-2025 07:37 AM
घनसाली:-
बुधवार को बढ़ाकेदार मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में क्षेत्र के आराध्य देवता गुरु कैलापीर की आगामी मंगसीर की दीपावली के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि क्षेत्र के आराध्य देवता गुरु कैलापीर का प्रसिद्ध बलराज मेला आगामी 20 नवंबर को भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा।
मेला कार्यक्रम के अनुसार, 18 और 19 नवंबर को विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन संपन्न होंगे, जबकि 22 नवंबर को मेला विधिवत रूप से संपन्न होगा।
बैठक में यह भी तय किया गया कि 20 नवंबर को मेले का शुभारंभ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कर-कमलों द्वारा किया जाएगा।
मुख्यमंत्री को औपचारिक निमंत्रण देने के लिए शीघ्र ही एक प्रतिनिधि मंडल घनसाली के माननीय विधायक शक्ति लाल शाह के नेतृत्व में देहरादून जाकर मुख्यमंत्री से भेंट करेगा।
बैठक में समिति के पदाधिकारियों, ग्राम प्रतिनिधियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मेले की तैयारियों पर विचार-विमर्श किया और इसे पारंपरिक एवं भव्य स्वरूप देने पर सहमति जताई। इस अवसर पर बचेंद्र सेमवाल, सतीश रतूड़ी, चव्वन सिंह, राजपाल पंवार, बावन सिंह, भरत सिंह, सुरेंद्र पंवार, सुंदर लाल, भगवान सिंह, महेश चंद, जयेंद्र लाल, धिरेंद्र नौटियाल, सनोप राणा, कमल सिंह।