त्रिवेणी कोथिक में जीतू बगड़वाल की भावनात्मक नाटिका का भव्य मंचन
07-12-2025 04:55 PM
टिहरी।
त्रिवेणी कोथिक में देवभूमि की समृद्ध संस्कृति और लोकनायक जीतू बगड़वाल की वीरगाथा को जीवंत करते हुए एक भव्य एवं भावनात्मक नाटिका का मंचन किया गया। देव भूमि कला मंच और राइजिंग सन पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत इस नाटिका ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया।
कार्यक्रम का निर्देशन राजेंद्र चौहान ने अपनी पूरी टीम के साथ संभाला। नाटिका के दौरान कलाकारों ने गढ़वाली संस्कृति, लोककथाओं तथा जीतू बगड़वाल की वीरता व संघर्ष को अभिनय के माध्यम से सजीव रूप में प्रदर्शित किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
नाटिका में जीतू की भूमिका सुमित राणा ने निभाई, जिन्होंने अपने प्रभावी अभिनय से मंच पर जान डाल दी। भरूंणा (स्याली) की भूमिका में आरती पंवार ने अपने भावपूर्ण अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया। शोभनु के रूप में अंशुल रावत, मां की भूमिका में सीमा मैम, पत्नी की भूमिका में दीक्षा सेमवाल, शोभनी के रूप में सुहानी सती, तथा मोलू कामिन की भूमिका में साहिल कंडारी ने दमदार प्रस्तुति दी।
इसके अलावा आछरीयां की भूमिकाओं में करिश्मा, पूनम, किरण, अंजली, शुभी, भारती, पलक, निधि और साक्षी ने मंच को और जीवंत बनाया।
कार्यक्रम के अंत में दर्शकों ने सभी कलाकारों और निर्देशक टीम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के मंचन से नई पीढ़ी को अपनी लोकधरोहर व संस्कृति से जोड़ने में बड़ी मदद मिलती है। स्थानीय लोगों ने ऐसी प्रस्तुतियों को आगे भी जारी रखने की मांग की।