Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

त्रिवेणी कोथिक में जीतू बगड़वाल की भावनात्मक नाटिका का भव्य मंचन

07-12-2025 04:55 PM

टिहरी।

त्रिवेणी कोथिक में देवभूमि की समृद्ध संस्कृति और लोकनायक जीतू बगड़वाल की वीरगाथा को जीवंत करते हुए एक भव्य एवं भावनात्मक नाटिका का मंचन किया गया। देव भूमि कला मंच और राइजिंग सन पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत इस नाटिका ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया।

कार्यक्रम का निर्देशन राजेंद्र चौहान ने अपनी पूरी टीम के साथ संभाला। नाटिका के दौरान कलाकारों ने गढ़वाली संस्कृति, लोककथाओं तथा जीतू बगड़वाल की वीरता व संघर्ष को अभिनय के माध्यम से सजीव रूप में प्रदर्शित किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

नाटिका में जीतू की भूमिका सुमित राणा ने निभाई, जिन्होंने अपने प्रभावी अभिनय से मंच पर जान डाल दी। भरूंणा (स्याली) की भूमिका में आरती पंवार ने अपने भावपूर्ण अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया। शोभनु के रूप में अंशुल रावत, मां की भूमिका में सीमा मैम, पत्नी की भूमिका में दीक्षा सेमवाल, शोभनी के रूप में सुहानी सती, तथा मोलू कामिन की भूमिका में साहिल कंडारी ने दमदार प्रस्तुति दी।

इसके अलावा आछरीयां की भूमिकाओं में करिश्मा, पूनम, किरण, अंजली, शुभी, भारती, पलक, निधि और साक्षी ने मंच को और जीवंत बनाया।

कार्यक्रम के अंत में दर्शकों ने सभी कलाकारों और निर्देशक टीम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के मंचन से नई पीढ़ी को अपनी लोकधरोहर व संस्कृति से जोड़ने में बड़ी मदद मिलती है। स्थानीय लोगों ने ऐसी प्रस्तुतियों को आगे भी जारी रखने की मांग की।


ताजा खबरें (Latest News)

नरेंद्रनगर पुलिस की बड़ी सफलता, NDPS एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
नरेंद्रनगर पुलिस की बड़ी सफलता, NDPS एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार 07-12-2025 01:51 PM

नरेंद्रनगर। जनपद टिहरी गढ़वाल में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत नरेंद्रनगर पुलिस व CIU ढालवाला की संयुक्त टीम ने एनडीपीएस एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी सफल...