Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

बाड़ाहाट क्षेत्र में भव्य बनेगा भगवान बाल्मीकि का मंदिर, बस्ती को करेंगे फ्री होल्ड।

18-01-2025 08:35 PM

-बाडाहाट की हर गली और मोहल्ले में लगेगी सोलर स्ट्रीट लाइट।

-टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने भाजपा अध्यक्ष पद प्रत्याशी को दिया समर्थन।

-गंगोरी और ज्ञानसू में भाजपा ने भगवा रैली निकालकर मांगे वोट।

संजय रतूड़ी, उत्तरकाशी:-   नगर पालिका परिषद बाडाहाट में भाजपा अध्यक्ष पद के प्रत्याशी किशोर भट्ट ने बाडाहाट क्षेत्र और बाल्मीकि बस्ती में वरिष्ठ नेताओं के साथ घर घर वोट मांगे है। इस दौरान बाड़ाहाट की हर गली में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने तथा बाल्मीकि बस्ती को फ्री होल्ड करने के साथ ही भगवान बाल्मीकि का भव्य मंदिर बनाने का संकल्प दोहराया है।

    भारतीय जनता पार्टी ने बाड़ाहाट नगर पालिका परिषद  में अध्यक्ष प्रत्याशी किशोर भट्ट के समर्थन प्रचार तेज कर दिया है। भाजपा प्रत्याशी भट्ट ने कलक्ट्रेट, कण्डार देवता मन्दिर से लगी आबादी, भैरव चौक, बाडाहाट की गलियों से लेकर बाल्मीकि बस्ती तक जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान भटवाड़ी रोड स्थित टैक्सी यूनियन से जुड़े पदाधिकारियों ने भाजपा प्रत्याशी को अपना समर्थन दिया है। इसके अलावा बाडाहाट क्षेत्र में नालियों का निर्माण, सीवर लाइन, सड़क और संपर्क मार्ग निर्माण का भरोसा दिया है। जबकि तिलोथ पुल से लेकर ज्ञानसू तक अलग अलग हिस्सों में बसी बाल्मीकि बस्ती का व्यवस्थित विकास करने तथा बस्ती में काबिज लोगों को फ्री होल्ड की सुविधा देने का वायदा किया है। कहा कि काशी नगर में भगवान बाल्मीकि का भी भव्य मंदिर बनाया जाएगा। इसके अलावा बस्तियों की सुरक्षा का भी भरोसा दिया है। इधर, भाजपा के गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कार्यकर्ताओं के साथ ज्ञानसू वार्ड 10 और 11 में जनसंपर्क अभियान चलाया। जबकि पूर्व विधायक विजयपाल सिंह सजवाण ने गंगोरी क्षेत्र में भगवा रैली निकालकर लोगों से विकास के विजन पर  भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगे। इसके अलावा भाजपा ने शहर के अलग अलग वार्डों में शहर को लेकर अध्यक्ष प्रत्याशी के 37 सूत्रीय संकल्पपत्र वितरित किया। साथ ही ट्रिपल इंजन सरकार बनाने की अपील की गई है। इस दौरान लोगों से विकास के नए विजन पर मतदान की अपील की गई।जनसंपर्क अभियान के दौरान पूर्व राज्यमंत्री सूरतराम नौटियाल, खुशहाल सिंह नेगी, दीपक नौटियाल, बुद्धि सिंह पंवार,जयवीर सिंह, मुरारी लाल, सुरेंद्र सिंह पंवार, समेत अन्य मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

नरेंद्रनगर के पास घनसाली निवासी महिला की स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत तीन घायल।
नरेंद्रनगर के पास घनसाली निवासी महिला की स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत तीन घायल। 20-04-2025 05:46 PM

नरेंद्रनगर:- थानाक्षेत्र नरेन्द्र नगर के गुजराडा मार्ग के पास स्कूटी वाहन UK07FF0338 हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल और एक की मौत हो गई। रविवार को घनसाली से देहरादून की और जा रही स्कूटी सवार महिलाओं ...