भिलंगना में निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र बिष्ट के नामांकन में उमड़ा जनसैलाब, चार उम्मीदवार मैदान में – तीन भाजपा बागी देंगे टक्कर
11-08-2025 07:50 AM
घनसाली, टिहरी गढ़वाल:-
प्रदेश के सबसे बड़े विकास खंड भिलंगना में क्षेत्र पंचायत प्रमुख पद के चुनावी संग्राम ने रोमांचक मोड़ ले लिया है। सोमवार को निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र बिष्ट के नामांकन के दौरान जबरदस्त भीड़ उमड़ी, जिसमें समर्थकों का जोश देखते ही बन रहा था। सुबह से हो रही जोरदार बारिश के बावजूद सैकड़ों समर्थक उनके साथ मौजूद रहे।
भिलंगना में कुल 40 क्षेत्र पंचायत सदस्य पद हैं, और इस बार प्रमुख पद के लिए चार उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें पूर्व प्रमुख बसुमति घणाता और दो अन्य भाजपा बागी प्रत्याशी शामिल हैं, जो भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार को सीधी टक्कर दे रहे हैं। इससे मुकाबला त्रिकोणीय से आगे बढ़कर बहुकोणीय हो गया है।
नामांकन के बाद राजेंद्र बिष्ट ने कहा कि उनका चुनावी एजेंडा भ्रष्टाचार मुक्त विकास खंड बनाना, विकास कार्यों की गति तेज करना और उपेक्षित समस्याओं का समाधान करना है।
राजनीतिक जानकार मानते हैं कि भाजपा के अंदरूनी मतभेद और बागियों की मौजूदगी से भिलंगना का चुनावी समीकरण इस बार पूरी तरह बदल सकता है। गांव-गांव में चर्चाओं का दौर तेज है और मुकाबला आखिरी समय तक कांटे का रहने की संभावना है।