Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

भिलंगना में निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र बिष्ट के नामांकन में उमड़ा जनसैलाब, चार उम्मीदवार मैदान में – तीन भाजपा बागी देंगे टक्कर

11-08-2025 07:50 AM

घनसाली, टिहरी गढ़वाल:- 

    प्रदेश के सबसे बड़े विकास खंड भिलंगना में क्षेत्र पंचायत प्रमुख पद के चुनावी संग्राम ने रोमांचक मोड़ ले लिया है। सोमवार को निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र बिष्ट के नामांकन के दौरान जबरदस्त भीड़ उमड़ी, जिसमें समर्थकों का जोश देखते ही बन रहा था। सुबह से हो रही जोरदार बारिश के बावजूद सैकड़ों समर्थक उनके साथ मौजूद रहे।

भिलंगना में कुल 40 क्षेत्र पंचायत सदस्य पद हैं, और इस बार प्रमुख पद के लिए चार उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें पूर्व प्रमुख बसुमति घणाता और दो अन्य भाजपा बागी प्रत्याशी शामिल हैं, जो भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार को सीधी टक्कर दे रहे हैं। इससे मुकाबला त्रिकोणीय से आगे बढ़कर बहुकोणीय हो गया है।

नामांकन के बाद राजेंद्र बिष्ट ने कहा कि उनका चुनावी एजेंडा भ्रष्टाचार मुक्त विकास खंड बनाना, विकास कार्यों की गति तेज करना और उपेक्षित समस्याओं का समाधान करना है।

राजनीतिक जानकार मानते हैं कि भाजपा के अंदरूनी मतभेद और बागियों की मौजूदगी से भिलंगना का चुनावी समीकरण इस बार पूरी तरह बदल सकता है। गांव-गांव में चर्चाओं का दौर तेज है और मुकाबला आखिरी समय तक कांटे का रहने की संभावना है।


ताजा खबरें (Latest News)

बेलेश्वर सीएचसी में लगा स्वास्थ्य शिविर, 400 से अधिक मरीजों को मिला उपचार, हर महीने के प्रथम गुरुवार को लगेगा नियमित शिविर
बेलेश्वर सीएचसी में लगा स्वास्थ्य शिविर, 400 से अधिक मरीजों को मिला उपचार, हर महीने के प्रथम गुरुवार को लगेगा नियमित शिविर 07-11-2025 06:54 AM

घनसाली, टिहरी गढ़वाल। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बेलेश्वर में आयोजित एकदिवसीय स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई। शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीज...