Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

बेलेश्वर महादेव मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब, महापुराण आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में।

28-07-2025 04:11 PM

टिहरी:- 

    टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक स्थित प्रथम केदार के नाम से विख्यात बेलेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार को शिवभक्तों का भारी सैलाब उमड़ पड़ा। प्राचीन धार्मिक मान्यताओं से जुड़े इस पवित्र स्थल पर सुबह से ही दूर-दूर के गांवों से श्रद्धालु पहुंचने लगे और दिनभर भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक और दर्शन के लिए भक्तों की कतारें लगी रहीं।

    भक्तों ने गंगा जल, बेलपत्र, दूध व अन्य पूजन सामग्री अर्पित कर भगवान शिव से परिवार की सुख-शांति व समृद्धि की प्रार्थना की। शिवमंदिर प्रांगण में गूंजते हर हर महादेव के जयकारों से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय बन गया।

    वहीं मंदिर परिसर में आगामी 30 जुलाई से शुरू हो रहे श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ को लेकर भी तैयारियां जोरों पर हैं। मंदिर पुजारी देवेंद्र तिवाड़ी और मंदिर समिति के उपाध्यक्ष विजयराम जोशी ने बताया कि महापुराण के लिए मंच, पंडाल, आवास और प्रसाद वितरण की व्यवस्थाएं लगभग पूर्ण हो चुकी हैं।

उन्होंने क्षेत्रीय जनता व श्रद्धालुओं से इस पावन आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर पुण्य अर्जित करने की अपील की है।

    यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि क्षेत्रीय संस्कृति और सामूहिक सहभागिता का भी एक सशक्त उदाहरण बन रहा है। आयोजन में विभिन्न गांवों से आए महिला-पुरुष श्रद्धालु, यजमान और सेवक पूरी श्रद्धा के साथ योगदान दे रहे हैं।

    30 जुलाई से प्रारंभ होकर यह आयोजन कई दिनों तक चलेगा, जिसमें भागवत कथा के माध्यम से धर्म, भक्ति और जीवन के गूढ़ रहस्यों को प्रस्तुत किया जाएगा। आयोजकों को उम्मीद है कि यह कार्यक्रम पूरे क्षेत्र में धार्मिक जागृति और सामाजिक समरसता को नया आयाम देगा।


ताजा खबरें (Latest News)

बालगंगा और बूढ़ा केदार मंडलों में सेवा पखवाड़ा को लेकर बैठकें आयोजित, कार्यकर्ताओं ने लिया जनसेवा का संकल्प
बालगंगा और बूढ़ा केदार मंडलों में सेवा पखवाड़ा को लेकर बैठकें आयोजित, कार्यकर्ताओं ने लिया जनसेवा का संकल्प 13-09-2025 09:54 PM

घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...