Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

घनसाली में स्वास्थ्य जनसंघर्ष मोर्चा का आंदोलन जारी — लचर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के खिलाफ खून से पीएम मोदी को लिखा पत्र

08-11-2025 08:21 PM

घनसाली, टिहरी:- 

    भिलंगना क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली के खिलाफ चल रहा “घनसाली स्वास्थ्य जनसंघर्ष मोर्चा” का आंदोलन लगातार तेज़ होता जा रहा है। शनिवार को आंदोलनकारियों ने घुत्तू भिलंग में मशाल जुलूस निकालकर सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया और इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खून से लिखा पत्र भेजकर घनसाली क्षेत्र की जर्जर स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने की मांग की।

मोर्चा के सदस्यों ने कहा कि वर्षों से घनसाली, बेलेश्वर, विनयखाल, पट्टी सिरस, भिलंगना सहित आसपास के क्षेत्रों में डॉक्टरों की भारी कमी है। मरीजों को मामूली उपचार के लिए भी टिहरी या ऋषिकेश तक भटकना पड़ता है। कई गंभीर मामलों में इलाज न मिल पाने से लोगों की जान तक चली गई है, लेकिन सरकारें केवल आश्वासन तक सीमित हैं।

आंदोलनकारियों ने पीएम मोदी को लिखे अपने पत्र में कहा कि यदि जल्द ही घनसाली और भिलंगना क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार नहीं किया गया, तो आंदोलन को और व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अब यह सिर्फ आंदोलन नहीं, बल्कि “जनजीवन की लड़ाई” बन चुकी है।

खून से लिखे इस पत्र पर संदीप आर्य, विक्रम घणाता, अनुज शाह, अजय कंसवाल, पुरुषोत्तम, संजय, विनोद लाल, सुनीता रावत समेत दर्जनों आंदोलनकारियों ने हस्ताक्षर किए। मोर्चा के सदस्यों ने कहा कि यह प्रतीकात्मक नहीं, बल्कि जनता के आक्रोश की गूंज है, जिसे अनसुना नहीं किया जा सकता।

आंदोलनकारियों ने कहा कि आने वाले दिनों में यदि कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो वे आंदोलन को और उग्र करेंगे।

मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, युवा और महिलाएं उपस्थित रहीं।


ताजा खबरें (Latest News)

भिलंगना ब्लॉक में राज्य आंदोलनकारियों का सम्मान, संघर्षों को याद कर हुए भावुक, — बोले आंदोलनकारी, “हमने जिस सपने का उत्तराखंड चाहा था, वैसा नहीं मिला”
भिलंगना ब्लॉक में राज्य आंदोलनकारियों का सम्मान, संघर्षों को याद कर हुए भावुक, — बोले आंदोलनकारी, “हमने जिस सपने का उत्तराखंड चाहा था, वैसा नहीं मिला” 08-11-2025 05:45 PM

घनसाली, टिहरी:- उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती पर भिलंगना ब्लॉक सभागार में एक गरिमामय समारोह आयोजित किया गया, जिसमें घनसाली और बालगंगा तहसील के 38 राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया। क...