ताजा खबरें (Latest News)
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रुड़की और काशीपुर सर्कल के अंतर्गत स्थापित स्टील फैक्ट्री में बिजली चोरी की जांच ईडी तथा सीबीआई से कराए जाने की मांग करते हुए तहसीलदा...
लोकेंद्र जोशी, घनसाली
पिलखी अस्पताल के उच्चीकरण होने के पश्चात, दिनांक–1नवम्बर को ग्राम पंचायत पिलखी मे भूमि की कमी को दूर करने और सम्मान समारोह प्रधान श्रीमती बबीता देवी की अध्यक्षता, एवं वयोवृद्ध नेता , सामाजिक कार्यकर्ता श्री हीरामणी बिजलवां जी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई।
बैठक में अस्पताल व आवासीय भवनों के निमार्ण हेतु पांच नाली भूमि की कमी को देखते हुए गंभीरता से विचार विमर्श होने के पश्चात, ग्राम प्रधान श्रीमती बबीता देवी के ससुर सामाजिक कार्यकर्ता श्री नत्थी लाल ने अपनी भूमि देने की सहर्ष सहमति जताई। जिस पर संघर्ष समिति के माध्यम से मांग की गई कि,भू स्वामियों की भूमि का शासन के निर्धारित दरों पर प्रतिकार देने के साथ साथ, भूस्वामियों और अन्य स्थानीय नागरिकों को नौकरियां दी जाय।
इस अवसर राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी एवं पिलखी अस्पताल उच्चीकरण संघर्ष समिति के अध्यक्ष शिव प्रसाद सेमवाल ने विश्वास जताया कि संघर्ष समिति अस्पताल में स्थानीय युवाओं को रोजगार में वरीयता दिलाने हेतु हर सम्भव प्रयास करेगी।
साथ ही सेमवाल ने कहा कि आगे भी भी हमारा संघर्ष जारी रहेगा और क्षेत्र के पिलखी गाडोलिया मोटरमार्ग का विस्तार के साथ साथ अन्य समस्याओं के निदान के लिए संघर्ष समिति के माध्यम से निर्णायक लड़ाई लड़ी जाने की आवश्यकता है। और कहा कि हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि टिहरी बांध से प्रभावित भिलंगना घाटी और तहसील घनसाली के नागरिकों से सीधा संवाद किया जाकर संघर्ष समिति से जोड़ा जाएगा । और स्थानीय जनसमस्याओं के निदान हेतु चरणबद्ध तरीके से आंदोलन शूरू किया जाएगा।
संघर्ष समिति के सचिव एडवोकेट लोकेंद्र जोशी ने कहा, कि टिहरी बांध के कारण टिहरी–भिलंगना नदी घाटी का बड़ा क्षेत्र प्रभावित हुआ है, इसीलिए टी .एच .डी.सी. को कोटी कॉलोनी की तर्ज पर भिलंगना घाटी के क्षेत्र को विकसित कर रोज़गार के अवसर सृजन करने होंगे, जोशी ने मांग की कि,पिलखी गांव को विकसित कर, वर्षात के समय में आवश्यक रूप से जन हित में वोट एंबुलेंस की व्यवस्था करनी चाहिए। पिलखी गांव में संसाधनों के अभाव के बावजूद भी संचालित प्राइमरी स्कूल क्षेत्र के एक मात्र बालगंगा महाविधालय को.टी.एच.डी.सी. सुविधाएं प्रदान करे।
वयोवृद्ध नेता, एवं सामाजिक कार्यकर्ता पूर्व प्रधान श्री हीरामणी बिजलवाण ने पिलखी अस्पताल के स्थापना वर्षों से और वर्तमान समय तक के किए गए अपने संघर्षों की गाथाओं का वर्णन कर संघर्ष समिति के द्वारा उच्चीकरण के सम्बन्ध में तत्काल और निरन्तर की गई कार्यवाही हेतु अध्यक्ष शिव प्रसाद सेमवाल को बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की।
वही संघर्ष समिति से जितेंद्र थपलियाल ने सरकार से मांग की कि पिलखी क्षेत्र में रेत बजरी की बिक्री हेतु ग्राम पंचायत पिलखी को अधिकृत किया जाय,जिससे कि ग्रामीणों को रोजगार के साथ साथ ग्राम पंचायत की आमदानी भी बनेगी।
क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती कृष्णा देवी ने विश्वाश जगाते हुए कहा कि वर्षों से पिलखी अस्पताल के उच्चीकरण की मांग कर रही जनता को जल्द ही पिलखी में हाईटेक अस्पताल मिलेगा जिसका सारा श्रेय पिलखी अस्पताल संघर्ष समिति को जाता है । इसके लिए संघर्ष समिति से जुड़े तमाम कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं।
इस अवसर पर अध्यक्ष शिव प्रसाद सेमवाल को पुष्प गुच्छ, एवं अंग वस्त्र भेंट कर सहित सचिव एडवोकेट लोकेंद्र जोशी सम्मानित व अन्य सदस्यों को सम्मानित किया गया।बेठक में पूर्व प्रधान हीरामणी बिज्लवाण, मुरारी लाल गेरोला, प्रकाश विज्लवाण,पूरब सिंह बिष्ट, रामचंद्र नोटियाल, महावीर गैरोला, चंद्रमोहन लसियाल, धन्नाराम गैरोला, संजय लसियाल, रोशन लाल, विशन कण्डारी,अमरीष कुमार, आदि सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रुड़की और काशीपुर सर्कल के अंतर्गत स्थापित स्टील फैक्ट्री में बिजली चोरी की जांच ईडी तथा सीबीआई से कराए जाने की मांग करते हुए तहसीलदा...