ताजा खबरें (Latest News)

रिपोर्ट-नवीन नेगी ऋषिकेश -तीर्थ नगरी ऋषिकेश व ग्रामीण क्षेत्रों में गुरूवार दोपहर बाद मौसम ने करवट बदला । सड़कें नदियों में तब्दील हो गई। हर तरफ सड़कों पर कई-कई फ़ीट पानी भरा मिला,तेज हवाओं के साथ भारी बारिश से लो...




उत्तरकाशी:-
उत्तरकाशी में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब तीर्थयात्रियों को लेकर जा रहा एक हेलीकॉप्टर गंगोत्री नेशनल हाइवे से लगे गंगनानी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब यह हेलीकॉप्टर खरसाली से उड़ान भरकर गंगोत्री की ओर जा रहा था। इस दुर्घटना में सात में से छह लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि एक यात्री घायल हुआ है। जिसे हेली एंबुलेंस के माध्यम से एम्स रेफर किया गया है।
हेलीकॉप्टर ने अपनी यात्रा देहरादून से शुरू की थी और पहले चरण में यात्रियों को खरसाली में उतारा गया। इसके बाद यह हेली दूसरे 6 यात्रियों को लेकर गंगोत्री के लिए रवाना हुआ, लेकिन नाग मंदिर के समीप गंगनानी के पास हादसे का शिकार हो गया।
जिला आपदा प्रबंधन केंद्र, उत्तरकाशी के अनुसार, सुबह 8:40 बजे दुर्घटना की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन की त्वरित प्रतिक्रिया टीम, 108 एंबुलेंस, तहसीलदार भटवाड़ी, बीडीओ भटवाड़ी और राजस्व टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल भी स्वयं मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रही हैं।
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) की अपर सचिव सोनिका ने बताया कि इस घटना की सूचना डायरेक्टोरेट ऑफ जनरल सिविल एविएशन (डीजीसीए) को भेज दी है। उन्होंने बताया कि जो प्राइवेट एविएशन कंपनियों होती हैं उनकी पूरी मॉनिटरिंग डीजीसीए की तरफ से ही होती है। डीजीसीए इसकी जांच करेगा, हमने डीजीसीए के निर्देश के तहत ही एसओपी जारी की है। डीजीसीए के मानक के अनुसार हेलीकॉप्टर उड़ान भरते हैं। डीसीए का निर्देश है कि हेलीकॉप्टर की टेक्निकल और अन्य सभी चीजों के बारे में पूरी तरह से पायलट ही जिम्मेदार होते हैं और उनकी ही जवाबदेही होती है। हालांकि इस बीच प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के साथ चिकित्सकों की टीम मौके के लिए रवाना हुई है।
सूत्रों के मुताबिक, हादसे में मारे गए लोगों में एक पायलट समेत छह श्रद्धालु शामिल हैं। मृतकों की पहचान इस प्रकार है:
विजयलक्ष्मी रेड्डी, निवासी पावई, मुंबई, महाराष्ट्र (उम्र 57 वर्ष)
रॉबिन सिंह (पायलट), निवासी बड़ोदरा, गुजरात (उम्र 60 वर्ष)
राधा अग्रवाल, निवासी बरेली, उत्तर प्रदेश (उम्र 79 वर्ष)
रुचि अग्रवाल, निवासी पावई, मुंबई (उम्र 56 वर्ष)
कला चंद्रकांत सोनी, निवासी पावई, मुंबई (उम्र 61 वर्ष)
वेदांती, निवासी गुंटकल, आंध्र प्रदेश (उम्र 48 वर्ष)
घायल यात्री की पहचान मक्तूर भास्कर (उम्र 51 वर्ष) के रूप में हुई है, जो आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के निवासी हैं। उन्हें तत्काल उपचार के लिए भेजा गया है।
हेलीकॉप्टर सेवा के संचालन की जिम्मेदारी देख रही संस्था यूकाडा (UCADA) के पास केवल देहरादून से खरसाली तक की उड़ान की सूचना दर्ज थी। खरसाली से गंगोत्री के लिए उड़ान का कोई अधिकृत कार्यक्रम नहीं था, जो इस हादसे को लेकर कई सवाल खड़े कर रहा है।
राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है। साथ ही, उन्होंने हादसे की उच्चस्तरीय जांच कराने के आदेश भी दिए हैं।
SDRF द्वारा अपने सोशीयल साइट पर 6 की मौत की आधिकारिक पुष्टि कर ली गई थी।
रिपोर्ट-नवीन नेगी ऋषिकेश -तीर्थ नगरी ऋषिकेश व ग्रामीण क्षेत्रों में गुरूवार दोपहर बाद मौसम ने करवट बदला । सड़कें नदियों में तब्दील हो गई। हर तरफ सड़कों पर कई-कई फ़ीट पानी भरा मिला,तेज हवाओं के साथ भारी बारिश से लो...