ताजा खबरें (Latest News)

टिहरी गढ़वाल:- हाल ही में सोशल मीडिया पर चंबा टिहरी क्षेत्र को लेकर एक्सपायरी दवाइयों से संबंधित कुछ खबरें वायरल की जा रही हैं। फेसबुक पर प्रसारित इन खबरों में दावा किया गया कि सरकारी अस्पतालों में एक्सप...




घनसाली, टिहरी:-
घनसाली से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। तितराना नैलचामी निवासी अनीशा रावत (उम्र 28 वर्ष) की प्रसव के बाद हालत बिगड़ने पर पिलखी अस्पताल से देहरादून रैफर किया गया था। बीते 6 सितंबर को डिलीवरी के उपरांत उनकी तबीयत गंभीर हो गई और उपचार के दौरान बीती रात देहरादून के इंद्रेश अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई।
लापरवाही का आरोप
मृतका के परिजनों और गांव की महिलाओं ने आरोप लगाया है कि पिलखी अस्पताल में डिलीवरी के समय चिकित्सकों की भारी लापरवाही बरती गई। उनके अनुसार, डिलीवरी के दौरान अनीशा का रक्तचाप अत्यधिक बढ़ गया था, लेकिन समय रहते उचित उपचार नहीं दिया गया। परिणामस्वरूप उनकी किडनी और अन्य अंगों ने काम करना बंद कर दिया।
क्षेत्र में आक्रोश
अनीशा की असामयिक मृत्यु से पूरे घनसाली क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी और चिकित्सकों की लापरवाही ने एक और मासूम परिवार से मां को छीन लिया। लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से कड़ी कार्रवाई और जांच की मांग की है।
ग्रामीणों का आरोप है कि पिलखी अस्पताल में इस तरह की घटनाएं नई नहीं हैं। उचित संसाधन और जवाबदेही न होने के कारण आए दिन मरीजों की जान पर बन आती है। अनीशा की मौत के बाद लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।
टिहरी गढ़वाल:- हाल ही में सोशल मीडिया पर चंबा टिहरी क्षेत्र को लेकर एक्सपायरी दवाइयों से संबंधित कुछ खबरें वायरल की जा रही हैं। फेसबुक पर प्रसारित इन खबरों में दावा किया गया कि सरकारी अस्पतालों में एक्सप...