Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

मेरठ में लापता हुआ टिहरी का युवक, परिजन परेशान, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ने यूपी के सीएम को भेजा पत्र

22-11-2025 03:24 PM

घनसाली, टिहरी गढ़वाल।

टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक के बच्छण गांव बासर निवासी विपिन सेमवाल पिछले कई दिनों से लापता है, जिसके बाद परिवारजन गहरी चिंता और मानसिक तनाव में हैं। 19 नवंबर से युवक का कोई सुराग न मिलने पर परिजन लगातार उसकी खोजबीन में जुटे हैं, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है।

जानकारी के अनुसार, विपिन सेमवाल मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र में एक होटल में कार्यरत था। परिजनों ने बताया कि 19 नवंबर को वह ड्यूटी से वापस आया, जिसके बाद अचानक उसका संपर्क टूट गया। उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ बताया जा रहा है, जिससे आशंका और बढ़ गई है।

अचानक संपर्क टूटने और कोई जानकारी न मिलने से परिवार में मातम जैसा माहौल है। परिजन बेहद परेशान हैं और हर संभव स्थान पर पूछताछ कर रहे हैं, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल पाया है।

इसी गंभीर मामले को लेकर उत्तराखंड सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री वीरेन्द्र दत्त सेमवाल भी सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर लापता विपिन सेमवाल की तत्काल खोज के लिए प्रभावी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। राज्यमंत्री ने पुलिस प्रशासन से भी मामले में तेजी लाने की बात कही है।

विपिन के परिजनों ने उम्मीद जताई है कि प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद उनके बेटे के जल्द मिलने की संभावना बढ़ेगी। परिवार और गांव के लोग सरकार व पुलिस से युवक की शीघ्र सुरक्षित बरामदगी की अपील कर रहे हैं।


ताजा खबरें (Latest News)

उत्तरकाशी के बाल वैज्ञानिकों का हल्द्वानी में शानदार प्रदर्शन, कई प्रतिभागी हुए सम्मानित
उत्तरकाशी के बाल वैज्ञानिकों का हल्द्वानी में शानदार प्रदर्शन, कई प्रतिभागी हुए सम्मानित 22-11-2025 08:30 AM

राजकीय इंटर कॉलेज कँवा एट हाली के बच्चों ने राज्य विज्ञान महोत्सव में लहराया परचमवरिष्ठ पत्रकार ओंकार बहुगुणा की वाल से जिला नैनीताल के हल्द्वानी में आयोजित राज्य विज्ञान महोत्सव 2025 में उत्तरकाशी जिले के ब...