Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने डीबीएस कॉलेज के प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन।

27-07-2023 10:30 PM

देहरादून:-

 वृहस्पतिवार को डीबीएस पीजी कॉलेज देहरादून की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई के द्वारा प्राचार्य डॉ० वी सी पांडे को महाविद्यालय की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने महाविद्यालय में बच्चो की मांगों को लेकर प्राचार्य वीसी पांडे का घेराव भी किया। छात्र नेता स्वर्णिम ने कहा कि पूर्व में भी हम सभी कार्यकर्ताओं ने कुछ मांगों को लेकर प्राचार्य महोदय को अवगत कराया गया था, लेकिन उन मांगों पर अभी तक महाविद्यालय प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया। 

जिसमे मुख्य मांग इस प्रकार हैं :- 

1. महाविद्यालय के वाटर कूलर की मरमत की जाए।

2. महाविद्यालय में कूड़ेदान की व्यवस्था की जाए।

3. प्रथम वर्ष के प्रवेश फार्म भरने की तिथि विस्तारित की जाए।

4. रीडिंग रूम के पंखों और लाइटों की मरम्मत की जाय। 

5. महाविद्यालय में लगी शौर्य दीवार पर शहीदों की नई तस्वीरें लगाई जाएं।


आज इन सभी मांगों को लेकर आज पुनः प्राचार्य को अवगत करवाया और कहा कि अगर हमारी इन सभी मांगों में महाविद्यालय प्रशासन द्वारा कोई उचित कदम नहीं उठाया गया तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की होगी।

इस अवसर पर छात्र नेता स्वर्णिम खंडूरी, वेदांत, धीरज, कुंदन, नीरज, अमन, अंशुमान, प्रियांशु, आशुतोष, प्रिंस, यश सहित विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

New Tehri: ऊर्जा के क्षेत्र में टीएचडीसी ने हासिल की नई उपलब्धि।
New Tehri: ऊर्जा के क्षेत्र में टीएचडीसी ने हासिल की नई उपलब्धि। 21-11-2024 12:17 PM

नई टिहरी:- अब नहीं होगी ऊर्जा की कमी, पंप स्टोरेज प्लांट यूनिट को ग्रिड से जोड़ने पर टीएचडीसी के अधिकारी और कर्मचारियों में खुशी की लहर। ऊर्जा के क्षेत्र में टिहरी बांध परियोजना के नाम एक और उपलब्ध...