ताजा खबरें (Latest News)

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...



घनसाली: बीते सप्ताह घनसाली मुख्य बाजार में एक दुकान का ताला तोड़कर 8 स्मार्ट मोबाइल फोन चोरी के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके कब्ज से पुलिस ने 5 मोबाइल फोन बरामद किए है। बता दें कि 23 मार्च रात को मुख्य बाजार में दुर्गा सिंह की दुकान का ताला तोड़कर चोर आठ मोबाइल उड़ा ले गए थे। दुकान स्वामी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया गया था। सीसीटीवी फुटेज देखकर चोर की तलाश की जा रही थी। बीते दिन घनसाली के ग्राम पुंडोली निवासी महावीर सिंह को चोरी के 5 मोबाइल फोन के साथ चिरबटिया रुद्रप्रयाग जिले के बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि महावीर बीते अगस्त माह में भी मोबाइल फोन की दुकान में चोरी के जुर्म में थाना राजपुर देहरादून से जेल जा चुका है। कोर्ट के आदेश पर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...