Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण के निर्देशों पर जनपद में विचार गोष्ठी और स्वच्छ अमृत महोत्सव का आयोजन।

25-09-2022 01:53 PM



सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्पों पर विचार हेतु  अध्यक्ष जिला पंचायत टिहरी सोना सजवाण और जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार के निर्देशानुसार जिला पंचायत टिहरी और नगरपालिका परिषद टिहरी द्वारा आज जिला पंचायत सभागार में संयुक्त रूप से गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में प्रसिद्ध पर्यावरण विशेषज्ञ, विषय विशेषज्ञ, विभिन्न NGO के संस्थापकों, वरिष्ठ अनुभवी शिक्षा विदों, गणमान्य नागरिकों द्वारा अपने विचार एवं अनुभव साझा किये गये।

जबकि जिला सूचना कार्यालय द्वारा थत्यूड़ और चम्बा में नुक्कड़ नाटकओं के माध्यम से लोगों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करने हेतु जागरूक किया गया तथा संकल्प/सपथ दिलाई गई।

वहीं स्वच्छ अमृत महोत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों में आज नगरपालिका परिषद चम्बा द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के उन्मूलन हेतु जन जागरुकता अभियान के तहत ऐफ०सी०आर होटल धरासु रोड से कृष्णा रेस्टोरेंट ऋषिकेश रोड चम्बा तक क्रास कन्ट्री रेस का आयोजन किया। क्रास कन्ट्री रेस को अध्यक्ष नगर पालिका परिषद चम्बा सुमना रमोला, सीनियर सिविल जज जिला न्यायालय टिहरी गढ़वाल ममता पंत, तहसीलदार आशीष घिल्डियाल द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्ति हेतु शपथ दिलवाने के उपरान्त हरी झण्डी दिखाकर प्रारम्भ करवाया गया। दौड मे मॉडर्न स्कूल चम्बा, सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज, स्वामी विवेकानंद एकादमी, चिल्ड्रन एकादमी आदि विद्यालयों के लगभग 100 से अधिक छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया। दौड में बालक वर्ग मे अखिलेश तडियाल राइका रानीचौरी, गौरव भट्ट राइका रानीचौरी,आयुष बिजलवान मॉडर्न स्कूल चम्बा तथा बालिका वर्ग में दिव्या पंवार, तानिया गुसाईं, शीतल नेगी द्वारा प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया, जिन्हें पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यकम में अधिशासी अधिकारी नगरपालिका चम्बा शिव सिंह चौहान, थानाध्यक्ष पंकज देवरानी, सभासद विक्रम सिंह चौहान, रघुवीर सिंह रावत,शशक्ति जोशी, विकास बहुगुणा, सफाई निरीक्षक राजवीर सिंह पंवार, जगदीश प्रसाद सकलानी, कृष्ण प्रसाद सेमवाल,नगर पालिका चम्बा के समस्त कर्मचारी,प्रधानाचार्य मॉडर्न चम्बा विजेंद्र सिंह रावत, अध्यापक सरस्वती विद्या मंदिर केशवानंद मैठानी, अध्यापक स्वामी विवेकानंद जयपाल सिंह रावत, नवीन लेखवार आदि उपस्थित रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

Ghansali Tehri: गनगर गांव में आसमान से गिरा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस।
Ghansali Tehri: गनगर गांव में आसमान से गिरा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस। 29-09-2024 02:33 PM

पंकज भट्टघनसाली: टिहरी जनपद के गनगर गांव में आसमान से एक गुब्बारे के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस गिरा जिससे ग्रामीणों में कुछ देर तक सनसनी मच गई जिसकी सूचना भाजपा नेता प्रशांत जोशी प्रबंधक बालगंगा महाविद्या...