ताजा खबरें (Latest News)

रिपोर्ट-नवीन नेगी ऋषिकेश -तीर्थ नगरी ऋषिकेश व ग्रामीण क्षेत्रों में गुरूवार दोपहर बाद मौसम ने करवट बदला । सड़कें नदियों में तब्दील हो गई। हर तरफ सड़कों पर कई-कई फ़ीट पानी भरा मिला,तेज हवाओं के साथ भारी बारिश से लो...





श्रीनगर गढ़वाल:-
रिपोर्ट भगवान सिंह - 9 सालों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार चारधामों की रक्षक देवी माॅ धारी देवी अपने मूल स्थान पर विराजमान हो गई है। 2013 में जल विद्यृत परियोजना द्वारा मंदिर को अपलिफ्ट किये जाने के बाद से ही माॅ धारी यहाॅ अस्थाई मंदिर में निवास कर रही थी। आज विधि विधान के साथ माॅ को नये मंदिर में शिफ्ट किया गया। बता दें कि 2013 में इस नये मंदिर के ठीक नीचे माॅ धारी देवी का प्रसिद्व मंदिर था जो जल विद्युत परियोजना की झील में डूब गया। आनन फानन में मंदिर से मूर्ति को अपलिफ्ट कर अस्थाई मंदिर में रखा गया। कहा जाता है कि 2013 में मूर्ति के अपने मूल स्थान से हटाये जाने के कुछ घंटों बाद ही उत्तराखण्ड़ में 2013 का प्रलय आया था। तब से माॅ धारी को अस्थाई मंदिर में ही रखा गया था। लेकिन मूल स्थान के ठीक उपर ही झील में माॅ धारी के नये दिव्य मंदिर के बन जाने के बाद आज माॅ धारी विधि विधान मंत्रो उच्चारण के साथ यहाॅ विराजमान हो गई हैं।
रिपोर्ट-नवीन नेगी ऋषिकेश -तीर्थ नगरी ऋषिकेश व ग्रामीण क्षेत्रों में गुरूवार दोपहर बाद मौसम ने करवट बदला । सड़कें नदियों में तब्दील हो गई। हर तरफ सड़कों पर कई-कई फ़ीट पानी भरा मिला,तेज हवाओं के साथ भारी बारिश से लो...