Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ के बाद अब पौड़ी को संवारने में लगे हैं आईएएस डॉ आशीष चौहान।

20-07-2024 05:14 PM


ओंकार:- उत्तराखंड प्रदेश के पौड़ी जिलाधिकारी की दृढ़ इच्छाशक्ति से लबरेज आईएएस डॉक्टर आशीष चौहान आए दिन सुर्खियों में रहते है और ये सुर्खिया कुछ और नहीं बल्कि जन सरोकारों से जुड़ी सुर्खिया होती है जब उत्तरकाशी के जिलाधिकारी थे तो ग्रंतांगली जैसा ट्रेक खोज निकाला जिस पर आज देश विदेश के पर्यटक चलकदमी करते है जब पीथोडागढ़ के डीएम थे तो फेडू का अचार मुरब्बा में मातृ शक्ति को जागरूक कर स्वावलंबी बनाने की ठान ली गूंजी जैसे दर्शनीय और ऐतिहासिक स्थान को विकसित करने की ठान ली और अब पौड़ी के जिलाधिकारी है तो आए दिन कुछ न कुछ नया करने की सोच ली और इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. आशीष चौहान द्वारा आज जनपद पौड़ी में स्थित ऐतिहासिक स्थल देवलगढ़ का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा देवलगढ़ को देवलगढ़ केव्स (गुफाएं) के नाम से विकसित करने का संकल्प लिया गया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने पंवार वंश की कुलदेवी राजराजेश्वरी देवी और मां दुर्गा के प्राचीन मंदिर , पंवार वंश के राजाओं के निवास तथा देवलगढ़ की ऐतिहासिक गुफाओं का भी अवलोकन किया।इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा गुफा में स्वयं उतरकर उसका अवलोकन भी किया।

अवलोकन के दौरान उन्होंने कहा कि देवलगढ़ को देवालगढ़ केव्स के नाम से विकसित किया जाएगा। इसके लिए वन विभाग, पर्यटन विभाग, संस्कृति विभाग और अन्य संबंधित विभागों के समन्वय से कार्ययोजना तैयार की जाएगी।

कुल मिला कर काम का काम और काम का नाम है डॉक्टर आशीष चौहान जो वातानुकूलित कक्ष को छोड़ प्राकृतिक आवोहवा के बीच रहना और कार्य करना पसंद करते हैं।


ताजा खबरें (Latest News)

एसडीएम अपूर्वा सिंह की अध्यक्षता में लगा जनता दरबार।
एसडीएम अपूर्वा सिंह की अध्यक्षता में लगा जनता दरबार। 18-11-2024 05:30 PM

नई टिहरी:- उप जिलाधिकारी अपूर्वा सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जनता मिलन कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ। इस अवसर पर 24 शिकायत/अनुरोध पत्र प्राप्त हुये जिनको आवश्यक निर्देश/कार्यवाही हेतु सम्बन्ध...