ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...
घनसाली : प्रतापनगर विधायक विक्रम सिह नेगी ने घनसाली के देवीय आपदा प्रभावित जखन्याली नौताड एवं मुयाल गांव क्षेत्र का दौरा किया । उन्होंने नौताड गांव में मारे गये तीन व्यक्तियों के परिवारों से मुलाक़ात कर संवेदना व्यक्त की। उन्होने कहा कि भारी वरषा से घरो को खेत खलियानो को भारी नुकसान हुआ है ।उन्होंने कहा कि आपदा नियमानुसार मकान ध्वस्त होने पर जमीने बहने पर क्षति पूर्ति एक लाख तीस हजार है जो कि पहाड़ की विषम परिस्थितियों में ऊंट के मुंह में जीरा है । प्रदेश सरकार को विशेष परिस्थितियों में सहायता राशि को नुकसान का आकलन कर बढ़ाया जाए जिससे इन्हे क्षति पूर्ति में मदद मिले । इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद जोशी, भरत सिंह राणा, शशांक जोशी, रतन सिंह रावत, राजपाल परमार, विनोद लाल शाह, शीशम सिंह रावत, प्यार सिंह पंवार, अतर सिंह सजवाण, बीर सिंह पंवार, जसवीर कंडियाल, श्रीदेव सुमन, त्रिलोक सिंह सजवाण, प्यार सिंह बिष्ट, मेहरबान सिंह कुमाई, मनोज थपलियाल, शान्ति प्रसाद,आदि उपस्थित थे ।
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...