Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

एम्स में बेड न मिलने से नवजात ने रास्ते में तोड़ा दम, डेढ़ घंटे तक डॉक्टर के आगे गिड़गिड़ाते रहे परिजन।

04-08-2022 07:14 PM

ऋषिकेश, देहरादून:- 

    रुड़की के एक नवजात ने समय पर उपचार न मिलने से दम तोड़ दिया। गंभीर संक्रमण से पीड़ित 12 दिन के नवजात को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश लाया गया था। यहां स्थित नीकू वार्ड में उसे बेड नहीं मिल सका। एम्स से जौलीग्रांट अस्पताल ले जाने के दौरान नवजात ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

राजनीतिक: जल्द होगी उत्तराखंड भाजपा की नई कार्यकारिणी की घोषणा - महेंद्र भट्ट

    रुड़की के ढंढेरा फाटक निवासी भूपेंद्र गुसाईं के 12 दिन के बच्चे का स्वास्थ्य अचानक बिगड़ गया। बच्चे का पेट फूलने लगा और उसको तेज बुखार आ गया। 30 जुलाई को भूपेंद्र ने नवजात को रुड़की के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। भूपेंद्र ने बताया कि चिकित्सकों ने उन्हें नवजात को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराने की सलाह दी। वह एंबुलेंस के जरिये नवजात को एम्स लेकर पहुंचे। शाम करीब 7.30 बजे वह एम्स की इमरजेंसी पहुंचे। यहां तैनात चिकित्सकों ने बच्चे को देखा और उसे नीकू वार्ड में भर्ती कराने की आवश्यकता बताई। परिजनों ने बताया कि कुछ देर बाद उन्हें बताया गया कि नीकू वार्ड में बेड ही उपलब्ध नहीं है। भूपेंद्र का आरोप है कि उन्होंने और उनकी पत्नी नीलू ने करीब सवा घंटे तक चिकित्सकों की मिन्नतें की, लेकिन बच्चे को भर्ती नहीं किया गया। करीब नौ बजे वह नवजात को लेकर जौलीग्रांट अस्पताल के लिए रवाना हो गए। लेकिन अस्पताल पहुंचने तक नवजात दम तोड़ चुका था।


ताजा खबरें (Latest News)

बालगंगा रेंज में भालू की दहशत, बासर पट्टी व बूढ़ा केदार क्षेत्र में बढ़ी सतर्कता, वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप चौहान ने लगाई रात्रि गश्त
बालगंगा रेंज में भालू की दहशत, बासर पट्टी व बूढ़ा केदार क्षेत्र में बढ़ी सतर्कता, वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप चौहान ने लगाई रात्रि गश्त 18-12-2025 07:32 AM

घनसाली, टिहरी गढ़वालपंकज भट्ट- टिहरी जनपद के बालगंगा वन रेंज के अंतर्गत बासर पट्टी और बूढ़ा केदार क्षेत्र में भालू की सक्रियता से स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बीते कुछ दिनों से रिहायशी इलाको...