ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...



टिहरी गढ़वाल:- भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान और जनपद टिहरी गढ़वाल के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार हो रही वर्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से बड़ा निर्णय लिया है।
जिला मजिस्ट्रेट एवं अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने आदेश जारी करते हुए कहा कि 13 सितंबर 2025 (शनिवार) को जनपद के सभी शासकीय, अशासकीय/निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) और सभी आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
डीएम ने स्पष्ट किया कि यह निर्णय छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है ताकि खराब मौसम के कारण किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
साथ ही आदेश में यह भी कहा गया है कि यदि किसी विद्यालय या केंद्र द्वारा आदेश का पालन नहीं किया जाता और लापरवाही से कोई दुर्घटना होती है, तो संबंधित प्रधानाचार्य/प्रबंधक के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने अभिभावकों और बच्चों से अपील की है कि वे मौसम की परिस्थितियों को देखते हुए सावधानी बरतें और पूरी तरह सतर्क रहें।
घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...