बूढ़ाकेदार गुरु कैलापीर बग्वाल एवं बलराज मेले पर भिलंगना ब्लॉक के सभी विद्यालय 20 नवंबर को बंद
19-11-2025 06:48 PM
घनसाली, टिहरी गढ़वाल
भिलंगना ब्लॉक क्षेत्र में पारंपरिक आस्था और सांस्कृतिक धरोहर से जुड़े बूढ़ाकेदार गुरु कैलापीर बग्वाल एवं बलराज मेले के आयोजन को देखते हुए सभी सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालयों में गुरुवार, 20 नवंबर को अवकाश घोषित किया गया है।
खंड शिक्षा अधिकारी सुमेर सिंह कैंतुरा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार यह अवकाश प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मनाए जाने वाला गुरु कैलापीर दीपावली का पर्व स्थानीय लोगों की आस्था का प्रमुख केंद्र है और मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं ग्रामीण शामिल होते हैं।
इसी को ध्यान में रखते हुए विद्यालयों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है ताकि छात्र-छात्राएं, अभिभावक और शिक्षक बिना किसी असुविधा के पर्व व मेले में भाग ले सकें।
भिलंगना क्षेत्र में गुरु कैलापीर बग्वाल एवं बलराज मेला सदियों पुरानी परंपरा का प्रतीक है, जिसमें देवपूजन, लोकनृत्य, धार्मिक अनुष्ठान और सामुदायिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।