Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Almora: राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान 2025 के तहत स्यालदे में ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों का 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

02-12-2025 09:44 PM

अल्मोड़ा/स्यालदे

राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान 2025 के तहत स्यालदे ब्लॉक सभागार में ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के लिए 5 दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अल्मोड़ा के उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नेगी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि सुरेंद्र सिंह नेगी ने सभी ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्थानीय शासन व्यवस्था को मजबूत बनाने में पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के दौरान अधिक से अधिक सीखने और अपने-अपने क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति देने का आह्वान किया।

नेगी ने ग्राम पंचायतों को शासन की प्रथम इकाई बताते हुए कहा कि योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और पारदर्शिता हेतु प्रतिनिधियों का प्रशिक्षित होना बहुत जरूरी है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए ग्राम विकास में सक्रिय योगदान देने की अपील की।

इस 5 दिवसीय प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को पंचायत प्रणाली की मूल संरचना, वित्तीय प्रबंधन, ग्राम विकास योजनाओं के क्रियान्वयन, सामाजिक उत्तरदायित्व, जनहित से जुड़े निर्णय लेने की प्रक्रिया, तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रतिनिधियों को उनके दायित्वों और अधिकारों के प्रति जागरूक कर उन्हें सक्षम बनाना है, ताकि वे अपने गांवों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ सकें।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी प्रशिक्षकों और अधिकारियों ने भी प्रतिनिधियों को अपने अनुभव साझा करते हुए बेहतर कार्यप्रणाली अपनाने के लिए प्रेरित किया। पाँच दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में स्यालदे ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम प्रधान, उपप्रधान, वार्ड सदस्य एवं अन्य पंचायत प्रतिनिधि प्रतिभाग कर रहे हैं।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ पर ब्लॉक के अधिकारियों एवं बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।


ताजा खबरें (Latest News)

त्रिवेणी कोथिक में जीतू बगड़वाल की भावनात्मक नाटिका का भव्य मंचन
त्रिवेणी कोथिक में जीतू बगड़वाल की भावनात्मक नाटिका का भव्य मंचन 07-12-2025 04:55 PM

टिहरी। त्रिवेणी कोथिक में देवभूमि की समृद्ध संस्कृति और लोकनायक जीतू बगड़वाल की वीरगाथा को जीवंत करते हुए एक भव्य एवं भावनात्मक नाटिका का मंचन किया गया। देव भूमि कला मंच और राइजिंग सन पब्लिक स्कूल के छात्र-छा...