Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Almora - सीमांत क्षेत्र नागचूलाखाल में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन।

18-02-2025 07:23 PM

नागचूलाखाल: अखंड भारतवर्ष फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा राज्य स्तरीय भारतवर्षे प्रतिभा खोज परीक्षा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें अल्मोड़ा, पौड़ी और चमोली जिलों के विद्यालयों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।  


सोमवार को कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत रूप से दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके पश्चात स्कूल के छात्रों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न रोचक एवं ज्ञानवर्धक गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें क्विज़ प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता और वाद-विवाद प्रतियोगिता प्रमुख रहीं। सभी प्रतिभागियों ने अत्यंत उत्साह और लगन के साथ इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया।


इस अवसर पर विद्यालय द्वारा मेधावी छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही, छात्रों और स्थानीय लोगों के लिए एक निशुल्क नेत्र जांच शिविर का भी आयोजन किया गया, जिससे कई लोगों को लाभ मिला।

विद्यालय के प्रबंधक हरीश बोरा ने इस आयोजन के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ न केवल छात्रों की बौद्धिक और सांस्कृतिक प्रतिभा को निखारने में सहायक होती हैं, बल्कि उनमें आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धात्मक भावना भी विकसित करती हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित करने की बात कही।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्रों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोह लिया। आयोजन के अंत में विद्यालय प्रबंधन ने सभी उपस्थित छात्रों, शिक्षकों और अतिथियों को धन्यवाद दिया और भविष्य में ऐसे और अधिक प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

इस अवसर पर विद्यालय शिक्षक भवानी दत्त तिवारी, राकेश भारद्वाज, जगत सिंह बिष्ट, किशन लाल, शाकम्बर कुमार, त्रिलोक बेलवाल, जगत सिंह, राजे सिंह, रजनी, प्रभा, पुष्पा और रोशनी आदि उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रधानाध्यापक एवं फाउंडेशन के संस्थापक गोविंद सिंह बोरा उपस्थित रहे और मंच संचालन का कार्य त्रिलोक सिंह बेलवाल द्वारा किया गया।


ताजा खबरें (Latest News)

डीएम मयूर दीक्षित ने की विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए सख्त दिशा निर्देश।
डीएम मयूर दीक्षित ने की विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए सख्त दिशा निर्देश। 20-02-2025 09:57 PM

टिहरी: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में गुरूवार को एसडीआरएफ, नॉन एसडीआरएफ, एसडीएमएफ/जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास संबंधी बैठक आहूत की गई।जिलाधिकारी ने एसडीआरएफ, नॉन एसडीआरएफ, एसडीएमएफ/जिला खनिज फाउण्डेश...