Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

भारी बारिश और ऑरेंज अलर्ट के बीच टिहरी में 2 सितंबर को बंद रहेंगे सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र

01-09-2025 11:30 PM



भारी बारिश और ऑरेंज अलर्ट के बीच टिहरी में 2 सितंबर को बंद रहेंगे सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र

टिहरी। मौसम विभाग द्वारा 2 सितंबर को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए आदेश जारी किए हैं।

आदेश के मुताबिक, जनपद टिहरी गढ़वाल में संचालित सभी आंगनबाड़ी केंद्र तथा कक्षा 1 से 12 तक के सभी शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालय सोमवार, 2 सितंबर को बंद रहेंगे।

जिला प्रशासन ने साफ कहा है कि यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। लगातार हो रही बरसात से पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और मार्ग बाधित होने की घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसे में स्कूली बच्चों के आवागमन में खतरा बढ़ सकता है।

इसके साथ ही प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और नदी-नालों के किनारे न जाएं। वहीं आपदा प्रबंधन से जुड़ी टीमें अलर्ट मोड पर रखी गई हैं।


ताजा खबरें (Latest News)

टिहरी: सोशल मीडिया पर एक्सपायरी दवाओं की खबरें! CMO श्याम विजय ने किया खंडन।
टिहरी: सोशल मीडिया पर एक्सपायरी दवाओं की खबरें! CMO श्याम विजय ने किया खंडन। 20-09-2025 07:41 AM

टिहरी गढ़वाल:- हाल ही में सोशल मीडिया पर चंबा टिहरी क्षेत्र को लेकर एक्सपायरी दवाइयों से संबंधित कुछ खबरें वायरल की जा रही हैं। फेसबुक पर प्रसारित इन खबरों में दावा किया गया कि सरकारी अस्पतालों में एक्सप...