चकरेड़ा साधन सहकारी समिति में सर्वसम्मति की मिसाल: ऋषिता श्रीयाल निर्विरोध सरपंच निर्वाचित
21-11-2025 07:57 AM
घनसाली।
विकास खंड भिलंगना के अंतर्गत चकरेड़ा साधन सहकारी समिति के चुनाव में इस वर्ष अद्भुत एकजुटता और सर्वसम्मति का उदाहरण देखने को मिला। क्षेत्र के 40 से अधिक ग्रामों के कृषकों ने एकमत होकर ऋषिता श्रीयाल को निर्विरोध सरपंच चुनकर समिति की बागडोर सौंप दी। यह चुनाव सहकारिता आंदोलन और महिला नेतृत्व के प्रति बढ़ते विश्वास का स्पष्ट संकेत माना जा रहा है।
निर्विरोध निर्वाचन की इस प्रक्रिया में वर्तमान निदेशक जयवीर मियाँ की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने सभी सदस्यों को एकमत होने के लिए प्रेरित किया। वहीं उप-सभा पति पद पर भी मोर सिंह राणा निर्विरोध चुने गए। समिति से जुड़े सदस्यों ने बताया कि क्षेत्र में सहकारी व्यवस्था को सुदृढ़ करने, किसानों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ दिलाने तथा पारदर्शी कार्यप्रणाली सुनिश्चित करने के लिए ऋषिता श्रीयाल सबसे उपयुक्त उम्मीदवार के रूप में सामने आईं। इसी विश्वास के चलते कृषकों ने एकमत होकर उनका समर्थन किया।
ग्रामीणों और सदस्य प्रतिनिधियों का कहना है कि इस चुनाव से महिला नेतृत्व को नई दिशा मिलेगी और समिति के माध्यम से कृषि संबंधी कार्यों, उर्वरक वितरण, ऋण सुविधा और विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में और अधिक तेजी आएगी। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि ऋषिता श्रीयाल के नेतृत्व में सहकारी समिति क्षेत्र के किसानों के लिए नए अवसरों के द्वार खोलेगी।
इसी क्रम में जिला बैंक प्रतिनिधि के रूप में जयवीर मियाँ, कपिल बडोनी, लक्ष्मी संजय, अनीता देवी और रामानंद का भी निर्विरोध चयन किया गया। निर्विरोध निर्वाचन के बाद पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल रहा। कृषकों व स्थानीय लोगों ने ऋषिता श्रीयाल को शुभकामनाएँ देते हुए उनके नेतृत्व में सहकारी समिति के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
चुनाव स्थल पर पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश गुसाईं, प्रेम सिंह, पूर्व प्रधान सुधीर नौटियाल, वर्तमान प्रधान सूर्यकांत बडोनी, यशवंत गुसाईं, आशुतोष बिष्ट, वासुदेव सेमवाल, लक्ष्मी जोशी, कमलेश्वर बडोनी, आशा देवी सहित भारी संख्या में ग्रामीण व कृषक उपस्थित रहे।