अनीशा, रवीना और पूरब की मौत के बाद जनता सड़कों पर, घनसाली जन स्वास्थ्य मोर्चा के नेतृत्व में तीन घंटे तक चक्का जाम।
28-10-2025 05:29 PM
घनसाली, टिहरी गढ़वाल:-
भिलंगना ब्लॉक की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ जनता का गुस्सा अब आंदोलन का रूप ले चुका है। अनीशा रावत, रवीना कठैत और पूरब सिंह की दर्दनाक मौतों के बाद मंगलवार को घनसाली जन स्वास्थ्य मोर्चा के नेतृत्व में पिलखी में घनसाली–टिहरी मोटर मार्ग पर तीन घंटे तक चक्का जाम किया गया। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह चरमरा चुकी हैं। बार-बार हो रही मौतें इस बात का प्रमाण हैं कि सरकार और विभाग जनता के स्वास्थ्य के प्रति कितने उदासीन हैं। लोगों ने कहा कि यदि पिलखी अस्पताल में पर्याप्त डॉक्टर और उपकरण होते, तो कई जिंदगियां बचाई जा सकती थीं।
मोर्चा से जुड़े पदाधिकारियों और स्थानीय लोगों ने पिलखी अस्पताल को उप जिला चिकित्सालय का दर्जा देने, दोषी डॉक्टरों को निलंबित करने, तथा बेलेश्वर और पिलखी अस्पतालों में सर्जन और विशेषज्ञ डॉक्टरों की तत्काल नियुक्ति की मांग उठाई। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर दो दिनों में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो वे पुनः चक्का जाम करेंगे और आंदोलन को पूरे भिलंगना क्षेत्र में विस्तारित करेंगे।
प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर एसडीएम घनसाली संदीप कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने आंदोलनकारियों से वार्ता की और जिलाधिकारी टिहरी नितिका खंडेलवाल से फोन पर बातचीत कर उनकी मांगों की जानकारी दी। डीएम ने समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
इसके बावजूद, ग्रामीणों ने कहा कि वे केवल आश्वासनों से संतुष्ट नहीं होंगे। जब तक ठोस कार्रवाई नहीं होती और दोषियों पर कार्यवाही नहीं की जाती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
वहीं, पिलखी अस्पताल परिसर के बाहर अनिश्चितकालीन धरना लगातार जारी है। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे घनसाली जन स्वास्थ्य मोर्चा के संयोजक संदीप आर्य ने कहा कि क्षेत्र के लोगों ने अब ठान लिया है कि स्वास्थ्य सेवाओं की उपेक्षा अब और नहीं सहेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक पिलखी अस्पताल को उप जिला चिकित्सालय का दर्जा नहीं मिलता और रिक्त पद नहीं भरे जाते, आंदोलन समाप्त नहीं होगा।
प्रदर्शनकारियों में ग्रामीण अजय कंसवाल, जिपंस गंभीर भंडारी, विक्रम घणाता, अनुज शाह, धनपाल बिष्ट, प्रियंका बसन्वाल, पूर्व नपंअ ममता पंवार, संदीप आर्य, विनोद लाल शाह, सचिन सिंह, हरीश रावत, अमित गौड़, नरेन्द्र सिंह, जय सिंह जुगत्वाण, विनोद जोशी, विजय रावत, रतन सिंह, नित्यानंद कोठियाल, राहुल पंवार, उदय नेगी, राजेश्वरी देवी, सुनीता रावत आदि सैकड़ों लोग व एसडीएम संदीप कुमार, तहसीलदार हरीश जोशी, थानाध्यक्ष अजय जाटव भी मौके पर मौजूद रहे।