Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Champawat news: गर्भवती की मौत पर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, उपचार में लापरवाही का लगाया आरोप।

29-04-2023 08:00 AM

लोहाघाट, चंपावत:- 

    रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट - जिला चिकित्सालय चम्पावत में लोहाघाट पाटन-पाटनी निवासी गर्भवती महिला की प्रसव के दौरान हुई मौत पर ग्राम सभा पाटन पाटनी के ग्रामीणों ने लोहाघाट एसडीएम कोर्ट में धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषी चिकित्सकों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने एसडीएम के माध्यम सीएम को दोषियों पर कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन भेजा। 

    गुरुवार को एसडीएम कोर्ट परिसर में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रकाश बोहरा के नेतृत्व में पाटन पाटनी के ग्रामीणों ने जिला अस्पताल चंपावत के चिकित्सकों के खिलाफ प्रसव के दौरान लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि 24 अप्रैल को पाटन-पाटनी क्षेत्र की गर्भवती महिला सीमा विश्वकर्मा को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। डॉक्टर ने गर्भवती महिला के पेट में मरा हुआ बच्चा होने के बावजूद भी नार्मल डिलीवरी कहने की बात कही। जबकि उपजिला चिकित्सालय से ऑपरेशन की बात कही गई थी। उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल की शाम तक डॉक्टर की ओर से कोई कदम न उठाने पर रात के 2:30 बजे गर्भवती सीमा की मौत हो गई। जिसमें सरासर चिकित्सकों की लापरवाही है। उन्होंने कहा कि समय से गर्भवती महिला का ऑपरेशन हो जाता तो उसकी जान बचाई जा सकती थी।

    ग्रामीणों ने कहा महिला की मौत के बाद भी चिकित्सकों के द्वारा 26 अप्रैल को महिला का पोस्टमार्टम तक नहीं किया गया चिकित्सकों के द्वारा सीएमओ चंपावत के आदेश तक को नहीं माना गया जिसके बाद सीएमओ चंपावत व अन्य के द्वारा महिला का पोस्टमार्टम किया गया गुस्साए लोगों ने कहा सीएम की विधानसभा का अस्पताल होने के बावजूद भी यहां अव्यवस्थाओं का बोलबाला है बेलगाम डॉक्टर सीएमओ तक की बात मानने को तैयार नहीं है तो जनता की कहानी सुनेंगे गुस्साए लोगों ने चिकित्सकों की लापरवाही पर प्रदर्शन करते हुए जांच के बाद दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की। लोगों ने कहा कि अगर उनको समय से न्याय न मिला को क्षेत्र के लोग जिला मुख्यालय के चिकित्सकों के खिलाफ जन आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे। मालूम हो मृतका का एक वर्ष पूर्व ही विवाह हुआ था प्रदर्शन करने में मोहनचंद पाटनी, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी, राहुल विश्वकर्मा, सुभाष विश्वकर्मा, गंगा पाटनी,राजेंद्र प्रसाद, सुनीता देवी, कंचना देवी, किरन देवी, प्रवीण पटवाल, किशोर कुमार, मुकेश कुमार, गिरीश महर, नरेन्द्र कुमार, मनीष विश्वकर्मा, सोबन सिंह, सूरज कुमार, भुवन राम आदि मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

हरियाणा विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने टिहरी के अजय कंसवाल को किया सम्मानित।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने टिहरी के अजय कंसवाल को किया सम्मानित। 24-11-2024 08:45 PM

टिहरी:- भाजपा विस्तारक अजय कंसवाल को हरियाणा विधानसभा चुनाव में विस्तारक के रूप में बेहतरीन कार्य करने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के द्वारा सम्मानित किया गया! हरियाणा मुख्यमंत्री आवास संत क...