Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

उत्तराखंड में बेटियों को बराबर का हक दिलाने के लिए हर रोज 60 किलोमीटर की दौड़ लगाती है अंजू राठौर ‌

03-04-2023 07:14 AM

लोहाघाट ( चंपावत): 

    रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट - उत्तराखंड के उधम सिंह नगर की रहने वाली अंजू राठौर बेटियों को उनका हक दिलाने के लिए रोज उत्तराखंड की सड़कों में 60 किलोमीटर दौड़ रही है रविवार को अंजू दौड़ते हुए चंपावत जिले के लोहाघाट पहुंची अंजू ने बताया आज भी देश में बेटियों की स्थिति काफी सोचनीय हालांकि सरकार के द्वारा काफी प्रयास किए जा रहे हैं पर लोगों में जागरूकता की काफी कमी है अंजू ने बताया वह बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और बेटियों को बराबर का हक दिलाने के लिए उत्तराखंड की सड़कों में दौड़ रही हैं और अभी तक में 4 जिलों में दौड़ कर पहुंच चुकी हूं अंजू ने कहा वह रोज 60 किलोमीटर दौड़ती हैं उन्होंने कहा उत्तराखंड में अभी भी बेटियों को खेल, पढ़ाई व अन्य क्षेत्र में आगे नहीं बढ़ने दिया जाता है।

    अभिभावकों में बेटियों को लेकर जागरूकता की काफी कमी है उन्होंने कहा 2021 मैराथन की तैयारियों के लिए जब मैं इंदौर आई तो मुझे भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा तथा लोगों ने मेरी काफी आलोचना भी करी अंजू ने कहा वह बेटियों को समानता का हक दिलाने के लिए दौड़ रही हैं और लोगों को जागरुक कर रही है वही लोहाघाट पहुंचने पर डीएम चंपावत नरेंद्र सिंह भंडारी ने अंजू का स्वागत करते हुए कहा कि अंजू राठौर महिलाओं व बेटियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है लोग बेटियों को लेकर अपनी सोच बदले और बेटियों को अपनी मंजिल की ओर बढ़ने दें ताकि अपने देश और प्रदेश का नाम रोशन कर सकें वही लोहाघाट थाने के एसओ मनीष खत्री ,सामाजिक कार्यकर्ता सचिन जोशी डॉक्टर सुमन पांडे व सोनिया आर्य आदि लोगों ने अंजू को सम्मानित किया और उसका हौसला बढ़ाया एसओ खत्री ने कहा अंजू जैसी बेटी पर हर मां-बाप को गर्व होगा उन्होंने अंजू के जज्बे की सराहना करी वही अंजू ने बताया कल उनकी दौड़ बागेश्वर जिले के लिए होगी और उनका लक्ष्य 2000 किलोमीटर दौड़ना है अंजू ने बताया उन्होंने अपनी दौड़ उधम सिंह नगर जिले से शुरू करी और वहीं पर जाकर खत्म भी करेंगी अंजू की मदद के लिए उनका भाई उनके साथ हैं लोग अंजू के जज्बे को सलाम कर रहे हैं वही लोगों ने बेटियों को लेकर अपनी सोच बदलनी पड़ेगी।


ताजा खबरें (Latest News)

लंबगांव पुलिस पर युवक के गंभीर आरोप, SSP ने बताए निराधार – निष्पक्ष जांच के लिए मामला पौड़ी पुलिस को सौंपा।
लंबगांव पुलिस पर युवक के गंभीर आरोप, SSP ने बताए निराधार – निष्पक्ष जांच के लिए मामला पौड़ी पुलिस को सौंपा। 19-09-2025 09:11 PM

नई टिहरी:- सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में एक युवक केशव थलवाल द्वारा लंबगांव थाना पुलिस पर अमानवीय व्यवहार और उत्पीड़न के आरोप लगाए जा रहे हैं। आरोपों को एसएसपी आयुष अग्रवाल ने निराधार बताया है। उन्ह...