Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

अंकिता भंडारी हत्याकांड: सरकारी वकील ने केस से हटने के लिए सीएम को भेजा पत्र।

15-07-2023 09:45 PM

पौड़ी गढ़वाल:- 

    अंकिता हत्याकांड से सरकारी वकील ने हटने के लिए शासन को पत्र भेजा है। जिस पर अंकिता के परिजनों ने संतोष व्यक्त किया है। अंकिता के परिजनों ने कहा कि  अब 17 जुलाई से प्रस्तावित धरना भी स्थगित कर दिया गया है। शनिवार को अंकिता के परिजन डीएम से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान डीएम डा.आशीष चौहान ने अंकिता के परिजनों को बताया कि सरकारी वकील ने इस केस से हटने की खुद इच्छा जताते हुए सीएम को ज्ञापन भेज दिया है। अंकिता की मा सोनी देवी व पिता वीरेंद्र भंडारी ने कहा कि वे इस फैसले से संतुष्ट है और 17 जुलाई से प्रस्तावित धरना कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। इस दौरान अंकिता की मां सोनी देवी ने सीएम से अंकिता के नाम से नर्सिंग कालेज का नाम रखने की मांग जल्द पूरा करने की मांग उठाई। वही पूरे मामले में कांग्रेसी नेत्री अनीता रावत नेनेत्री अनीता रावत ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष खंडूड़ी द्वारा पौड़ी में कलेक्ट्रेट के समीप एक दिवसीय उपवास रख अंकिता के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग की थी। जिसमें परिजनों की मांग के अनुरूप सरकारी वकील को बदले जाने का मुद्दा भी शामिल था। जिस के समर्थन में अंकिता के माता-पिता भी धरना स्थल पर बैठे थे। सरकार ने सरकारी अधिवक्ता को बदल परिजनों की एक मांग पूरी की है। कहा कि आगामी 17 जुलाई से स्वाभिमान न्याय यात्रा का आगाज होना है। जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा भी भाग लेंगे। कहा कि कॉन्ग्रेस तमाम स्थानीय जन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी और जागरूक करने का काम करेगी बताया कि स्वाभिमान न्याय यात्रा के जरिए आम आदमी के लिए सरकार से न्याय मांगा जाएगा। बताया कि न्याय यात्रा में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार एवं सशक्त भू-कानून जैसे मुद्दे शामिल होंगे। 


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज।
Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज। 23-11-2024 08:26 AM

घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...