Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

अंकिता भंडारी के पिता ने सीएम धामी को भेजा पत्र शासकीय अधिवक्ता पर कार्यवाही की उठाई मांग।

07-01-2023 03:11 AM

 भगवान सिंह, पौड़ी:- 

   अंकिता भंडारी के पिता ने सीएम धामी को भेजा पत्र आरोपियों की वकालत करने वाले शासकीय अधिवक्ता पर कार्यवाही की उठाई मांग।

    पौड़ी में अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र भंडारी ने अंकिता हत्याकांड केश पर डीएम पौड़ी के माध्यम से सीएम पुष्कर सिंह धामी को एक पत्र भेजा है इस पत्र के माध्यम से अंकिता भंडारी के पिता ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मांग की है कि वे अंकिता भंडारी हत्याकांड के तीनो आरोपियों की तरफ से पॉलीग्राफ टेस्ट और नार्को टेस्ट के खिलाफ कोर्ट में पैरवी कर रहे शासकीय अधिवक्ता अमित सजवान पर अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाएं, अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र भंडारी ने बताया की शासकीय अधिवक्ता की जरूरत उन्हें थी लेकिन इस केश में आरोपियों की पैरवी शासकीय अधिवक्ता द्वारा की जा रही है।

    उन्होंने बताया कि आरोपी पुलकित सौरभ और अंकित की तरफ से कोटद्वार ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट भावना पाण्डेय की अदालत में कोटद्वार एसडीएम कोर्ट में नियुक्त सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (राजस्व) अमित सजवाण द्वारा अंकिता हत्याकाण्ड के तीनो आरोपियो की तरफ से वक़ालतनामा दाखिल कर आरोपियों के नार्को /पॉलीग्राफ टेस्ट के खिलाफ पैरवी की शासकीय अधिवक्ता द्वारा की जा रही है जबकि पूर्व में इनके ही जूनियर जितेंद्र रावत, जो कि रिमांड अधिवक्ता हैं ने आरोपियों की बेल एप्लीकेशन कोर्ट में दाख़िल कर नियम और न्याय विरोधी कार्य किया था ऐसे में दोनो ही वकीलों पर कार्यवाही करने के लिए वीरेंद्र भंडारी ने सीएम को पत्र लिखा है, वीरेंद्र भंडारी ने बताया की उत्तराखंड हाईकोर्ट नैनीताल के आदेश में अंकिता केस की पैरवी के लिये प्रदेश के क्रिमिनल साइड के योग्य अधिवक्ता की नियुक्ति कर अंकिता केस की सुनवायी फ़ास्ट ट्रैकिंग में कर अंकिता को शीघ्र न्याय दिलाने के भी निर्देश हैं लेकिन अब तक उन्हें शासकीय अधिवक्ता नही दिया गया है अंकिता के पिता ने बताया की कोटद्वार बार के अध्यक्ष अजय पन्त और कोटद्वार बार के अन्य अधिवक्ताओं द्वारा फिलहाल जनहित में अंकिता केस की निशुल्क पैरवी कर रहे हैं लेकिन वे शासकीय अधिवक्ता दिलाए जाने की मांग कर रहे हैं।


ताजा खबरें (Latest News)

New tehri: राहुल गांधी को लोकसभा का नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर कांग्रेसियों ने केक काटकर किया मिष्ठान वितरण।
New tehri: राहुल गांधी को लोकसभा का नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर कांग्रेसियों ने केक काटकर किया मिष्ठान वितरण। 28-06-2024 05:19 AM

नई टिहरी - अखिल भारतीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमेठी के सांसद राहुल गांधी जी को लोक सभा में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त होने पर कांग्रेस जनों में खुशी की लहर है।जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राण...