Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद उत्तराखंड में जगह-जगह आक्रोश

25-09-2022 03:52 AM

न्यूज डेस्क:- 

    अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले पर पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है। तो वही, स्थानीय लोगों में भी इस हत्याकांड को लेकर काफी आक्रोश देखा जा रहा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में जो भी आरोपी है उन सभी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस पूरे मामले पर आरोपी पुलकित आर्य के पिता और भाई को ना सिर्फ पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है बल्कि अंकित आर्य को अन्य पिछड़ा वर्ग के उपाध्यक्ष पद से हटा दिया है। साथ ही जनता के आक्रोश के सवाल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पुलिस प्रशासन बेहतर काम कर ही है। 

    अंकिता को न्याय दिलाने के लिए चमोली में कैंडल मार्च

    उत्तराखंड की बेटी अंकिता के हत्याकांड के बाद जिले भर में खासा आक्रोश लोगों में देखने को मिला है।अंकिता को न्याय मिल सके इसके लिए लोगों के द्वारा गोपेश्वर मुख्य बाजार और गोचर में कैंडल मार्च निकालकर सरकार के प्रति अपना आक्रोश जताया गया। स्थानीय लोगों ने कहा किहम सभी की उत्तराखंड सरकार से एक ही मांग है कि अंकिता_हत्याकांड के सभी दोषियों को सिर्फ और सिर्फ फांसी होनी चाहिए ताकि अंकिता को न्याय मिल सके और देव_भूमि में ऐसा कुकृत्य करने का कोई और व्यक्ति सोचने का साहस भी ना सके और मेहनत कश बेटियां बेखौफहोकर घर से बाहर जा सकें। अंकिता हत्याकांड राज्य भर में दहशत का माहौल बना दिया है जिसकी वजह से बेटियां घर से बाहर निकलने में डर रही है। सभी ने दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की गुहार सूबे की सरकार से लगाई है ताकि कोई भी इस तरह का कृत्य करने दुसहस ना कर सके।

घनसाली के बूढ़ाकेदार में अंकिता हत्याकांड पर व्यापारियों ने जुलूस निकालकर मांगा इंसाफ।

    ऋषिकेश के यमकेश्वर ब्लॉक में हुई दरिन्दगी को लेकर बूढ़ाकेदार व्यापार मंडल व स्थानीय ग्रमीणों ने बाजार में रैली व जुलूस निकालकर नारेबाजी की व आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की। उत्तराखंड देवभूमि में हुई दरिन्दगी को लेकर शांत पहाड़ में भी आक्रोश ब्यप्त है बूढ़ाकेदार क्षेत्र में व्यापारियों व स्थानीय लोगों ने बाजार में रैली निकालकर नारेबाजी की और दो मिनट का मौन रखा, ब्यपरियो ने मांग की कातिलों को सरकार शक्त से शक्त सजा दें। उन्होंने कहा कि अगर सरकार जल्द इसपर करवाई नही करती तो उग्र आंदोलन किया जायेगा, रैली में ब्यपर मंडल के अध्यक्ष जयदीप सिंह रावत, हिम्मत सिंह रौतेला, सतीश, रतूड़ी, प्रधान सनोप सिंह राणा, संजय रावत, जगदीश सेमवाल, चंद्रवीर सिंह, केशर सिंह, जयेंद्र सिद्धार्थ, मामराज सहित कई व्यापारी स्थानीय लोग मौजूद थे।

हरिद्वार में इंसाफ की मांग, कांग्रेस ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला।

    अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद लोगों में आक्रोश है। अंकिता को इंसाफ दिलाने के लिए प्रदेश भर में कई जगहों पर प्रदर्शन और कैंडल मार्च किए जा रहे हैं। हरिद्वार में पहाड़ी महासभा से जुड़े लोगों ने आरोपी पुलकित आर्य के घर के बाहर जमकर नारेबाजी की और आरोपियों को फांसी देने की मांग की। इस दौरान पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। प्रदर्शनकारियों ने आर्य नगर चौक से सिंहद्वार तक मार्च निकाला। 

    उत्तराखंड के चीला में हुए अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद प्रदेश के सभी सामाजिक और राजनीतिक दलों में आक्रोश है। लगातार धरने प्रदर्शन कर प्रदेश भर में अंकिता के हत्यारों को सख्त सजा देने की मांग की जा रही है। शनिवार को हरिद्वार में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका और अंकिता हत्याकांड के दोषियों को फास्ट ट्रेक कोर्ट में फांसी की सजा देने की मांग की। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के राज में प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। अंकिता हत्याकांड से देवभूमि की छवि और भी ज्यादा धूमिल हुई है। कांग्रेस नेताओं ने मांग की है कि इस मामले में जल्द ही फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन किया जाए और अंकिता हत्याकांड के जो भी दोषी हो उन्हें जल्द ही फांसी की सजा दी जाए।

रूड़की मेंअंकिता हत्याकांड को लेकर कांग्रेसियों का प्रदर्शन

    रुड़की के चंद्रशेखर चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंकिता हत्याकांड को लेकर भाजपा सरकार का पुतला फूंका और प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। आपको बता दें कि अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है और आज प्रदेश भर में प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में रुड़की के चंद्रशेखर चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता व महानगर अध्यक्ष कलीम खान के नेतृत्व में भाजपा की प्रदेश सरकार का पुतला फूंका और अंकिता के हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग की। इस दौरान दर्जनों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने कहा कि भाजपा बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा देती है लेकिन भाजपा सरकार में भाजपा के ही कार्यकर्ताओं के द्वारा बेटियों के साथ इस तरह की घटना होना बड़ा ही निंदनीय है जिसको लेकर कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है और मांग की जाती है कि अंकिता के हत्यारों को सरकार जल्द से जल्द फांसी दे। वही कांग्रेस नेत्री रश्मि चौधरी ने भी कहा कि उत्तराखंड में इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं और यह बड़ा ही निंदनीय है। भाजपा सरकार बेटियों की सुरक्षा की बात करती है लेकिन प्रदेश में बेटियाँ कितनी सुरक्षित हैं यह इस घटना से सिद्ध होता है। उन्होंने प्रदेश की सभी महिला मोर्चा से आह्वान किया कि सभी महिला मोर्चा इस दर्दनाक घटना को लेकर एक मंच पर आ जाएं और आरोपी अंकिता के हत्यारों को फांसी दिलाकर अंकिता को इंसाफ दिलाने का काम करें।

  हत्याकांड को लेकर मसूरी NSUI का प्रदर्शन।

   ऋषिकेश में हुए अंकिता हत्याकांड को ले पहाड़ों की रानी मसूरी की शांत वादियों में लोगों का आक्रोश झलक रहा है। इस जघन्य कांड के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के किये विभिन्न दलों का धरना प्रदर्शन जारी है इसी को लेकर आज MPG कॉलेज के बाहर छात्र संघ अध्यक्ष प्रिन्स पंवार के नेतृत्व में NSUI ने अंकिता भंडारी के तीनों हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए जमकर नारेबाजी की और आरोपी पुलकित आर्या का पुतला दहन किया।

    इस मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष प्रिन्स ने कहा कि यह बहुत शर्मनाक घटना है, आज भाजपा " बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ,, का नारा दे रही है,वहीं प्रदेश में बेटीयाँ ही सुरक्षित नहीं है , उन्होंने कहा कि आज भाजपा या ABVP इस जघन्य कांड के खिलाफ सड़कों पर क्यों नहीं दिखाई दे रही, उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा इसे राजनीति से जोड़ रही है।

    वहीं NSUI अध्यक्ष नवीन शाह ने कहा कि आज प्रदेश सरकार अपने नेता के बेटे को बचाने का प्रयास कर रही है, और NSUI इसका पुरजोर विरोध करती है। कॉलेज की छात्रा लक्ष्मी ने कहा कि आज हमें डर के माहौल से गुजरना पड़ रहा है,, हमें नहीं पता कि हमारा भविष्य क्या है।

विकासनगर में प्रदेश सरकार का पुतला दहन। 

    हाईप्रोफाइल अंकिता मर्डर केस भाजपा नेता के नाम आने पर जहां विपक्षी दल सत्ताधारी दल पर हमलावर है, वहीं प्रदेश सरकार को जनता के आक्रोश का भी सामना करना पड़ रहा है। इसी क्रम में आज समाजसेवी आकिल अहमद की अगुवाई में क्षेत्रीय जनता ने प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया, तो वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी पछवादून क्षेत्र में जगह जगह प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए अपना आक्रोश जाहिर किया और प्रदेश सरकार के पुतले को आग के हवाले कर दिया। विकासनगर और सेलाकुई में हुए इस विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की करनी कथनी जनता के सामने आ रही है। कहा कि बेटी बचाओ का नारा देने वाली भाजपा के नेताओं द्वारा नारी का शोषण किया जा रहा है। लगातार सामने आ रहे इस तरह के मामले इसका सबूत है। साथ ही उन्होंने कहा कि अंकिता के हत्यारों को सख्त सजा दी जानी चाहिए और उनकी सम्पत्तियों पर बुलडोजर चलाया जाना चाहिए।

अंकिता भण्डारी मडर केश में आरोपियों को फांसी की सजा दी जाय आक्रोशित स्थानीय लोगों ने पौड़ी बस अड्डे पर लगाया जाम।

    पौड़ी जिले की युवती अंकिता भंडारी की हत्या किए जाने के मामले मे पौड़ी की जनता पौड़ी कही बेटी अंकिता भंडारी को इंसाफ दिलाने के लिए आज सड़कों पर उतर आई आक्रोशित जनता ने पौड़ी बस अड्डे पर जाम लगा दिया और जबरदस्त नारेबाजी तथा प्रदर्शन करते हुए पूरे शहर में रैली निकाल कर हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग की। बताते चलें कि अंकिता भंडारी पौड़ी जिले के डोभश्रीकोट निवासी थी जो कि यम्केश्वर तहसील के अंतर्गत बैराज चीला मार्ग पर भोजपुरी स्थित एक रिसोर्ट में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी के बीते 18 सितंबर से लापता हो गई थी। जिसकी बैराज नदी में धकेल कर हत्या के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपियों को फांसी की सजा दिलवाने की मांग को लेकर शहर में जनता सड़कों पर उतर आई और बस अड्डे को जाम कर स्थानीय लोगों द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है

यूपी सरकार की तर्ज पर अंकिता हत्याकांड के आरोपी के घरों पर चले बुलडोजर:- आप

    आम आदमी पार्टी ने पार्टी कार्यालय रानीपुर मोड़ में उत्तराखंड की बेटी 19 वर्षीय अंकिता भंडारी की निर्मम हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर आरोपियों की संपति कुर्क कर बुलडोजर चलाने की मांग करते हुए श्रधांजलि अर्पित की 

    इस अवसर पर पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भण्डारी ने कहा देवभूमि में घटित घटना हृदय विदारक और देवभूमि की मर्यादा को कलंकित करने वाली घटना है । 18 तारीख की रात 8:30 बजे से अंकिता रिसोर्ट से लापता थी परंतु अगले दिन शाम 5:30 बजे रिसोर्ट कर्मचारियों द्वारा अंकिता के परिजनों को सूचना दी गई जिसके बाद अंकिता के पिता अपने सहयोगियों के साथ लक्ष्मण झूला चौकी से कोतवाली पटवारी से थाने के चक्कर लगाते रहे परंतु उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई 4 दिन बीत जाने के बाद पूरा प्रकरण सोशल मीडिया में आने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और पूछताछ के बाद हत्या में आरोपी रिसोर्ट के मालिक पुलकित आर्य पुत्र पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्य वह उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया गया यदि पुलिस ने दबाव में ना आकर पहले दिन ही जांच शुरू कर दी होती तो शायद अंकिता सबके बीच में होती शक के आधार पर रिमांड में लेकर पूछताछ करने वाली पुलिस सत्ता धारियों के आगे बौनी साबित हो जाती है। 

    महानगर अध्यक्ष अनिल सती ने कहा कि आम आदमी पार्टी हत्या में आरोपितों की यूपी सरकार की तर्ज पर उनकी संपति कुर्क कर उनपर बुलडोजर चलाने के साथ-साथ फांसी की मांग करती है और सत्ता के दबाव में रिपोर्ट दर्ज न करने और उनका सहयोग करने वाले सरकारी कर्मचारियों पर भी ऐसी ही कार्रवाई की की मांग करती है ताकि निकट भविष्य में किसी बेटी के साथ ऐसा कुकर्म करने की हिम्मत कोई ना जुटा पाए।

       सरकार और बीजेपी का फैसला।

    अंकिता हत्याकांड मे विनोद आर्य और अंकित आर्य निष्काषित भाजपा ने अंकिता हत्याकांड मे पुलकित आर्य की गिरफ़्तारी के बाद विनोद आर्य और उनके पुत्र डॉ अंकित आर्य को पार्टी से निष्काषित कर दिया है। 

    पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर यह कार्यवाही की गयी है। अंकिता हत्याकांड में आरोपी पुलकित आर्य के भाई अंकित आर्य को उत्तराखंड अन्य पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष पद से हटाया गया , अंकित आर्य भाजपा नेता है और आरोपी पुलकित आर्य का भाई है। अंकिता हत्याकांड में आरोपी पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य को भी भाजपा पार्टी ने निष्कासित किया है।

सीएम धामी का बयान

    अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले पर पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है। तो वही, स्थानीय लोगों में भी इस हत्याकांड को लेकर काफी आक्रोश देखा जा रहा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में जो भी आरोपी है उन सभी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस पूरे मामले पर आरोपी पुलकित आर्य के पिता और भाई को ना सिर्फ पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है बल्कि अंकित आर्य को अन्य पिछड़ा वर्ग के उपाध्यक्ष पद से हटा दिया है। साथ ही जनता के आक्रोश के सवाल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पुलिस प्रशासन बेहतर काम कर ही है। हालांकि, उस रिजॉर्ट के कुछ कमरे को भी पुलिस प्रशासन ने सील कर दिया है जहां पर उसी की जांच कराई जाएगी। साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इसे फास्ट ट्रैक पर ले जाने को लेकर काम किया जाएगा। 


ताजा खबरें (Latest News)

ghansali: सीमांत गांव के लोगों का दो सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मिक अनशन शुरू।
ghansali: सीमांत गांव के लोगों का दो सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मिक अनशन शुरू। 21-11-2024 09:51 PM

घनसाली: सीमांत गांव गंगी के ग्रामीणों ने बिजली व मोबाइल टॉवर लगाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। देश आजादी से अब तक भिलंगना ब्लाक के सीमांत गांव गंगी में अभी तक बिजली व मोबाईल टा...