अंकिता हत्याकांड पर बूढ़ाकेदार में व्यापारियों ने जुलूस निकालकर मांगा इंसाफ।
24-09-2022 07:37 PM
अमनदीप, घनसाली:-
ऋषिकेश के यमकेश्वर ब्लॉक में हुई दरिन्दगी को लेकर बूढ़ाकेदार व्यापार मंडल व स्थानीय ग्रमीणों ने बाजार में रैली व जुलूस निकालकर नारेबाजी की व आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की। उत्तराखंड देवभूमि में हुई दरिन्दगी को लेकर शांत पहाड़ में भी आक्रोश ब्यप्त है बूढ़ाकेदार क्षेत्र में व्यापारियों व स्थानीय लोगों ने बाजार में रैली निकालकर नारेबाजी की और दो मिनट का मौन रखा, व्यापारियों ने मांग की कातिलों को सरकार शक्त से शक्त सजा दें। उन्होंने कहा कि अगर सरकार जल्द इसपर करवाई नही करती तो उग्र आंदोलन किया जायेगा, रैली में ब्यपर मंडल के अध्यक्ष जयदीप सिंह रावत, हिम्मत सिंह रौतेला, सतीश, रतूड़ी, प्रधान सनोप सिंह राणा, संजय रावत, जगदीश सेमवाल, चंद्रवीर सिंह, केशर सिंह, जयेंद्र सिद्धार्थ, मामराज सहित कई व्यापारी स्थानीय लोग मौजूद थे।