Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

अंकिता हत्याकांड के बाद पहाड़ में आक्रोश, घनसाली चमियाला और लंबगांव के व्यापारियों ने किया बाजार बंद।

03-10-2022 01:06 AM

नई टिहरी:- 

    अंकिता हत्याकांड व उसे न्याय दिलाने की मांग को लेकर विभिन्न संघठनो द्वारा किये गए बंद के आह्वान का घनसाली में व्यापक असर दिखा। क्षेत्र के मुख्य बाजार घनसाली व चमियाला के साथ ही ग्रामीण बाजार भी बंद रहे। साथ ही टैक्सी यूनियन द्वारा भी स्थानीय स्तर पर टैक्सियों का संचालन बंद किये जाने से लोगो को परेशानी उठानी पड़ी।

    व्यापार मंडल चमियाला द्वारा पहले ही बाजार को बंद रखने की घोषणा की गई थी। हालांकि शनिवार को भी साप्ताहिक बंदी के कारण बाजार बंद रहा। जबकि घनसाली व्यापार मंडल द्वारा बाजार बंद करने की घोषणा नहीं की गई लेकिन स्थानीय यू के डी कार्यक्रताओं व कुछ व्यापारियों के दबाव के चलते बाजार को बंद करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही बेलेश्वर, बुढ़ा केदार, विनायखाल, अखोडी, गोदाधार सहित सभी ग्रामीण बाजार भी बंद रहे। वहीं प्रतापनगर नगर के लंबगांव बाजार में बंद का असर देखने को मिला। यू के डी नेता विशन कंडारी, विकास सेमवाल, लोकेंद्र जोशी आदी ने समस्त व्यापारियों, टैक्सी यूनियन व आम लोगो का बंद में सहयोग देने पर आभार जताते हुए कहा कि उत्तराखंड में हुए जघन्य अपराध के लिए दोषियों को कड़ी सजा दिलाने तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने सरकार से मामले की सी बी आई जांच के साथ ही मामले में आ रहे वी आई पी के नामों का खुलासा करने की मांग की।


ताजा खबरें (Latest News)

एसडीएम अपूर्वा सिंह की अध्यक्षता में लगा जनता दरबार।
एसडीएम अपूर्वा सिंह की अध्यक्षता में लगा जनता दरबार। 18-11-2024 05:30 PM

नई टिहरी:- उप जिलाधिकारी अपूर्वा सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जनता मिलन कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ। इस अवसर पर 24 शिकायत/अनुरोध पत्र प्राप्त हुये जिनको आवश्यक निर्देश/कार्यवाही हेतु सम्बन्ध...