Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

श्रीमद्भागवत में शिरकत करने पहुंचे विधायक और प्रमुख, नैक्वाड़ा के लिए सड़क की घोषणा ।

21-11-2022 03:43 AM

घनसाली, टिहरी:- 

            टिहरी जनपद के विकास खंड भिलंगना स्थित बासर पट्टी के नैक्वाड़ा गांव में आयोजित भैरव देवता के मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा में शिरकत करने पहुंचे क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह और ब्लॉक प्रमुख बसुमती घणाता ने सूदूर आर्स गांव से भ्रमण करते हुए नैक्वाडा में श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण किया। 

कुंडी बूढ़ाकेदार निवासी बीर सिंह पंवार द्वारा सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा  दिनांक 16 नवंबर से 22 नवंबर तक किया जा रहा है। वहीं व्यास पीठ पर विराजमान सम्पत्ति सोडियाल जी ने कहा कि कलयुग में  भागवत में ही भगवान के दर्शन प्राप्त होते हैं। भागवत सुनने से मनुष्य को धर्म, अर्थ और मोक्ष की प्राप्ति होती है। भागवत कथा एक ऐसा अमृत है कि इसका जितना भी श्रवण किया जाए तब भी तृप्ति नहीं होती है।श्रीमद्भागवत कथा सुनना और सुनाना दोनों ही मुक्तिदायिनी है तथा आत्मा को मुक्ति का मार्ग दिखाती है। भागवत पुराण को मुक्ति ग्रंथ कहा गया है, इसलिए अपने पितरों की शांति के लिए इसे हर किसी को आयोजित कराना चाहिए। इसके अलावा रोग-शोक, पारिवारिक अशांति दूर करने, आर्थिक समृद्धि तथा खुशहाली के लिए इसका आयोजन किया जाता है।

वहीं भागवत कथा में शिरकत करने पहुंचे विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि मेरा पहला मकसद नैक्वाडा में सड़क पहुंचाना है जिसके लिए मैं संघर्षरत हूं। विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि नैक्वाडा के साथ साथ श्रीकोट गांव और आर्स को भी इस मोटर मार्ग से जोड़ा जाएगा। ब्लॉक प्रमुख बसुमती घणाता ने भैरव मंदिर प्रांगण नैक्वाडा में टीन सेड निर्माण व श्रीकोट गांव में धारा सुधारीकरण की घोषणा की और वीर सिंह पंवार और नैक्वाडा ग्राम वासियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आप जैसे धार्मिक लोगों की वजह से ही सनातन धर्म संस्कृति और वेद पुराण जिंदा है जो इस तरह के धार्मिक आयोजनों को हमारे मठ मंदिरों में करवाते रहते हैं।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह, ब्लॉक प्रमुख बसुमती घणाता, क्षेत्र पंचायत सदस्य जितेंद्र कठैत,  बीजेपी जिला उपाध्यक्ष आनंद बिष्ट, मंडल अध्यक्ष रामकुमार कठैत, करण घणाता, बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष विक्रम असवाल लोनिवि के अधिशासी अभियंता जगदीश खाती, चतर सिंह मिश्रवाण, कलम सिंह बिष्ट, राजेश मिश्रवाण, विजय सिंह मिश्रवाण, भरत सिंह, ज्ञान चंद सिंह और मंडप आचार्य भगीरथ प्रसाद, दिवस्पति गैरोला, सर्वेश्वर गैरोला पुजारी आदि लोग मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

लंबगांव पुलिस पर युवक के गंभीर आरोप, SSP ने बताए निराधार – निष्पक्ष जांच के लिए मामला पौड़ी पुलिस को सौंपा।
लंबगांव पुलिस पर युवक के गंभीर आरोप, SSP ने बताए निराधार – निष्पक्ष जांच के लिए मामला पौड़ी पुलिस को सौंपा। 19-09-2025 09:11 PM

नई टिहरी:- सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में एक युवक केशव थलवाल द्वारा लंबगांव थाना पुलिस पर अमानवीय व्यवहार और उत्पीड़न के आरोप लगाए जा रहे हैं। आरोपों को एसएसपी आयुष अग्रवाल ने निराधार बताया है। उन्ह...