Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

पिलखेश्वर महादेव में वार्षिक मेले का आयोजन

16-04-2025 07:32 AM

भिलंगना ब्लॉक के फैगुल पट्टी स्पिथित पिलखेश्वर महादेव मंदिर पिलखी में एक दिवसीय वार्षिक मेले का समापन हो गया।

भिलंगना प्रखंड में बैशाख माह में लगने वाले मेलों में सोमवार एक गते बैशाख रघुनाथ मंदिर घुत्तू से मेले की शुरुआत हो चुकी है जबकि मंगलवार दो गते को पिलखेश्वर महादेव पिलखी और तीन गते बेलेश्वर महादेव, चार गते बैशाख फेंडेश्वर चमियाला में मेले का आयोजन होगा।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इन गोलों को धूमधाम से मनाया जा रहा है, स्थानीय लोग इन मेलों में पहुंचकर अपने आराध्य देव का आशीर्वाद लेते हुए मेलों में खूब खरीदारी करते हैं। 

इस मौके पर क्षेपंस कृष्णा गैरोला, अमित जोशी, नितीश गिरी, आशीष प्रभाकर, विक्रम महर आदि मौजूद रहे ।


ताजा खबरें (Latest News)

Dehradun: उत्तराखंड रेडक्रॉस भवन में आयोजित मैनेजिंग कमेटी की बैठक में वरिष्ठ पत्रकार ओंकार बहुगुणा को दिलाई गई शपथ
Dehradun: उत्तराखंड रेडक्रॉस भवन में आयोजित मैनेजिंग कमेटी की बैठक में वरिष्ठ पत्रकार ओंकार बहुगुणा को दिलाई गई शपथ 18-04-2025 07:19 PM

पंकज भट्ट, देहरादून:- उत्तराखंड रेडक्रॉस भवन में चेयरमैन मैनेजिंग कमेटी डॉ. नरेश चौधरी की अध्यक्षता में आज मैनेजिंग कमेटी की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत में वरिष्ठ पत्रकार एवं उत्तरकाशी से राज्य प्...