ताजा खबरें (Latest News)

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...


घनसाली:- भिलंगना ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कफोलगांव में वार्षिकोत्सव समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया।
सोमवार को भिलंगना ब्लॉक के बासर पट्टी स्थित कफोलगांव में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया, समारोह में मुख्य अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष चंद्रवीर नेगी व विद्यालय प्रधानाध्यापक सतेंद्र बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष महावीर धनियाल व कु० राखी धनियाल ने स्थानीय क्षेत्र के तमाम विद्यालय के छात्र छात्राओं की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस दौरान विद्यालय छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि देवी लाल शाह, क्षेपंस जितेंद्र कठैत, एसएमसी अध्यक्ष नरेंद्र बिष्ट, समाजसेवी राजेन्द्र परमार, धनपाल नेगी, राखी धनियाल, दिनेश बिष्ट, निधि कुमारी, उम्मेद सिंह सहित तमाम ग्रामीण व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...