ताजा खबरें (Latest News)

संजय रतूड़ी- घनसाली: भारतीय जनता पार्टी टिहरी ने राजपाल पंवार को चौथी बार बूढ़ाकेदार सोशल मीडिया संयोजक नियुक्त किया है।हाल में कुछ दिन पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने मंडलों में कार्यकारिणी का विस्तार किया है, ज...


घनसाली:-
लोकेंद्र दत्त जोशी - भिलंगना प्रखण्ड के लिये बड़ी उपलब्धि भरी ख़बर है। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग हरिद्वार से जारी उच्च शिक्षा विभाग के राजकीय डिग्री कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के परिणाम निकलते ही सूची के वरीयता क्रम में चौथे स्थान पर अंकित डा. संजय दत्त का चयन रसायन विज्ञान विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर(प्रवक्ता) पद पर चयन हो गया है। बताते चलें डा. संजय, ग्राम - रगसिया, बूढाकेदार भिलंगना टिहरी गढ़वाल के मूल निवासी हैं। जोकि ख्यातिलब्ध समाज सेवी सुरेश भाई के जेष्ठ पुत्र हैं। सुरेश भाई के छोटा पुत्र राजकीय इंटर कालेज में गणित विषय के प्रवक्ता हैं।
संजय की प्रारंभिक शिक्षा स्व . बिहारी लाल जी द्वारा संस्थापित समाजिक संस्था,लोक जीवन विकास भारती बूढ़ा केदार से हुई। तत्पश्चात हाईस्कूल इंटरमीडिएट तक की शिक्षा राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी, ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी से पूरी की। संजय दत्त, जिनको कि घर गांव में प्यार से संजय नाम से लोग पुकारते हैं।
संजय ने एच.एन.बी.केंद्रीय गढ़वाल विश्व विद्यालय के स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाही थौल टिहरी गढ़वाल में वर्ष 2014 में शोध कार्य शुरू किया। और अपने गाइड प्रोफेसर वीणा जोशी के सानिध्य और कुशल मार्ग दर्शन मे शोध कार्य (पी.एच.डी.)पूरा कर संजय से डा.संजय दत्त बने, जो कि उनके चाहने वालों वा क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।
उनकी गाइड प्रोफेसर (डा) वीणा जोशी कहती है कि कोरोना काल की विषम परिस्थितियों ने देश और दुनिया को विचलित किया, ऐसे में स्वाभाविक था कि संजय का शोध कार्य भी बाधित हुआ। परंतु विषम परिस्थितियों के बाद भी संजय ने अपना शोध कार्य जारी रखा जिसका सुखद परिणाम सामने है और संजय से वह डा संजय दत्त के पश्चात आज असिस्टेंट प्रोफ़ेसर संजय दत्त के रुप में उभर कर सामने है, और इसके लिए अपने शोध छात्र संजय बधाई के पात्र है, और मेरे लिए भी बहुत प्रसन्नता का विषय है। संजय आने वाली पीढी के लिए हमेशा मार्ग दर्शक की भूमिका में रहेंगे ऐसा गुण उनमें समायित है।
खास बात यह भी है कि,असिस्टेंट प्रोफेसर संजय के पिता ख्यातिलब्ध समाजिक कार्यकर्ता सुरेश भाई के पुत्र हैं। डॉ0 संजय की इस उपलब्धि पर, उनके परिवार रिश्तेदारों शुभ चिंतकों मित्र और अन्य के द्वारा उनको बधाई देने का सिलसिला जारी है।
असिस्टेंट प्रोफेसर संजय दत्त की इस बड़ी उपलब्धि पर इंद्रमणी बडोनी कला एवं साहित्य मंच प्राचार्य डॉ0 बीसी उनियाल, डॉ0 मुकेश नैथानी, डॉ0 बद्रीश बडोनी, डॉ0 कृष्ण चन्द नेगी, डॉ0 जयवीर फ़र्श्वान, आदि ने उनको व उनके पिता समाज सेवी सुरेश भाई को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
संजय रतूड़ी- घनसाली: भारतीय जनता पार्टी टिहरी ने राजपाल पंवार को चौथी बार बूढ़ाकेदार सोशल मीडिया संयोजक नियुक्त किया है।हाल में कुछ दिन पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने मंडलों में कार्यकारिणी का विस्तार किया है, ज...