ताजा खबरें (Latest News)

टिहरी: हाल ही में धामी सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में तमाम लोग को दायित्व बांट कर दर्जाधारी राज्य मंत्री बनाए गए, वहीं हतकरघा एंव हस्तशिल्प विकास परिषद में उपाध्यक्ष बनाये जाने के पश्चात पहली बार टिहरी पहुं...


बूढ़ाकेदार, टिहरी:-
टिहरी जिले के बूढ़ाकेदार के पास तोलीगांव के ठीक सामने तिनगढ़ गांव के ऊपर पहाड़ी से हुआ भारी भूस्खलन, भूस्खलन की जद में आए आठ मकान। जिला प्रशासन ने खतरे को भांपते हुए तिनगढ़ गांव को कराया खाली।
तिनगढ़ गांव में भूस्खलन
8 आवासीय मकान मलबे की जद में आ गए है, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं। खतरे को देखते हुए ग्रामीण खाली कर चुके थे घर। डीएम मयुर दीक्षित ने कहा कि ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए सबको अन्य जगह शिफ्ट कर दिया गया है और जिला प्रशासन सभी पीड़ितों की मदद के लिये तैयार है।
टिहरी: हाल ही में धामी सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में तमाम लोग को दायित्व बांट कर दर्जाधारी राज्य मंत्री बनाए गए, वहीं हतकरघा एंव हस्तशिल्प विकास परिषद में उपाध्यक्ष बनाये जाने के पश्चात पहली बार टिहरी पहुं...