Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ठेकेदार संघ क्रमिक अनशन पर!

16-08-2022 08:58 PM

घनसाली, टिहरी:- 

    रॉयल्टी और जीएसटी के बढ़ने से आक्रोशित ठेकेदार संघ पूरे प्रदेश में आंदोलनरत है, वहीं टिहरी जनपद के घनसाली स्थित घनसाली ठेकेदार संघ ने लोनिवि के कार्यलय में धरना प्रदर्शन कर क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। 

    पूरे प्रदेश में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत ठेकेदार संघ अब क्रमिक अनशन करने को मजबूर हो गए है। मामला रॉयल्टी और जीएसटी के बढ़ने से ठेकेदार संघ को धरने प्रदर्शन और क्रमिक अनशन करने पड़ रहे हैं। वहीं आज टिहरी जनपद के घनसाली ठेकेदार संघ ने लोक निर्माण विभाग घनसाली के घुमेटीधार कार्यलय में प्रदर्शन कर क्रमिक अनशन शुरू किया। प्रदर्शन में मौजूद सेंकड़ों लोगों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि सरकार हमारी मांगों को पूरा करें हमें गोल मोल जवाब ना देकर स्पष्ट जवाब दे । बैठक में मौजूद ठेकेदार संघ घनसाली के अध्यक्ष प्यार सिंह बिष्ट ने कहा कि उत्तराखंड का हर ठेकेदार सरकार की इस पॉलिसी से परेशान है, हर कोई त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहा है, वहीं उन्होंने कहा कि सरकार का ये फैसला पहाड़ के बिल्कुल विपरीत है, पहाड़ों से निकलने वाले खनिज को वहीं फेंकना और दूर ऋषिकेश या अन्य शहरों से खनिज खरीदकर लाना कहा तक उचित है। संघ के अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की पॉलिसी सिर्फ अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने के सिवा और कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि हम सरकार को कई बार ज्ञापन भेज चुके हैं जबकि कुछ दिन पूर्व ठेकेदार संघ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इस संबंध में मुलाकात कर चुका है लेकिन सरकार अभी तक ठेकेदारों की मांगों पर गंभीर विचार नहीं कर पाई है, वहीं उन्होंने कहा कि ठेकेदार संघ ने अभी तक इस सरकार के खिलाफ कोई धरना प्रदर्शन नहीं किया लेकिन सरकार अगर अपनी इस नजायज पॉलिसी को वापस नहीं लेती है तो ठेकेदार संघ उग्र आंदोलन करने को मजबूर हो जाएगा और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर पुतले दहन भी किए जाएंगे । 

    इस मौके पर ठेकेदार संघ के अध्यक्ष प्यार सिंह बिष्ट, कपिल बडोनी, रमेश जोशी, चतर सिंह मिश्रवाण, विजय रावत, देवी प्रसाद तिवारी, सुरेन्द्र रावत, सौवत सिंह कठैत, भजन भंडारी, श्रीदेवसुमन श्रीयाल, दिगपाल कठैत, विक्रम नेगी, जितेंद्र कठैत, धनपाल बिष्ट, हयात सिंह राणा, राजेंद्र चौहान, उत्तम चंद आदि सेकंडों ठेकेदार क्रमिक अनशन पर हैं।


ताजा खबरें (Latest News)

Uttarkashi: गणतंत्र दिवस की परेड के लिए एनसीसी कैडेट्स ने सीखें गुर।
Uttarkashi: गणतंत्र दिवस की परेड के लिए एनसीसी कैडेट्स ने सीखें गुर। 29-09-2024 06:35 AM

संजय रतूड़ी- उत्तरकाशी - दिल्ली गणतंत्र दिवस 2025 परेड के चयन को लेकर उत्तरकाशी के तीन इंटरकालेज में 106 एनसीसी केडेट्स ने प्रतिभाग किया राजकीय इंटर कालेज नौगांव, राजकीय इंटर कालेज चिन्यालीसौड़ और कीर्ति इंटरकाले...