Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Chamoli news: देवाल ब्लाक प्रमुख व विकास खंड कार्यालय के कर्मचारी की नोंक-झोंक, प्रमुख के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

04-05-2023 01:14 PM

चमोली:-  

    देवाल ब्लॉक प्रमुख पर खंड विकास कार्यालय के ही कर्मचारी ने लगाया मारपीट का आरोप, तहरीर के बाद मुकदमा हुआ कायम। देवाल  ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू फिर एक बार विवादों के घेरे में हैं इस बार उनके ही विकासखण्ड के वरिष्ठ सहायक ने उनपर गाली गलौज और मारपीट का आरोप लगाते हुए थाना थराली में तहरीर दी है जिस पर पुलिस ने धारा 332, 353, 186, 504, 506 और में मुकदमा पंजीकृत कर दिया है। विवेचना की की जा रही है।

    प्राप्त जानकारी और तहरीर के अनुसार वरिष्ठ सहायक हरविनय गुसाईं सुबह जब विकासखण्ड कार्यालय पहुंचे तो ब्लॉक प्रमुख देवाल दर्शन दानू खंड विकास अधिकारी की कुर्सी में बैठे हुए थे जिसका विरोध वरिष्ठ सहायक हरविनय गुसाईं द्वारा किया गया तो देवाल प्रमुख द्वारा वरिष्ठ सहायक के साथ गली गलौज और मारपीट की गई।

    जिसके बाद कर्मचारी संघ ने भी जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजते हुए देवाल प्रमुख के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। वहीं थानाध्यक्ष थराली देवेंद्र रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त प्रकरण में देवाल प्रमुख के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है

    वहीं देवाल प्रमुख दर्शन दानू ने उक्त प्रकरण पर बयान देते हुए कहा कि खण्ड विकास अधिकारी की कुर्सी पर बैठने का केवल वरिष्ठ सहायक द्वारा बहाना बनाया जा रहा है जबकि खण्ड विकास अधिकारी और उनके बीच की आपसी समझ है कभी वे खण्ड विकास अधिकारी की कुर्सी पर बैठते हैं तो कभी खंड विकास अधिकारी उनकी कुर्सी पर साथ ही उन्होंने कहा कि उनके द्वारा खंड विकास कार्यालय में एक समीक्षा बैठक रखी गयी थी लेकिन वरिष्ठ सहायक द्वारा खण्ड विकास कार्यालय खोलने से मना कर दिया गया उन्होंने कहा कि वरिष्ठ सहायक का व्यवहार जनप्रतिनिधियों के प्रति हमेशा से उपेक्षित रहा है जिसकी शिकायत उनके द्वारा पहले भी की जा चुकी है ब्लॉक प्रमुख देवाल ने कहा कि उनके द्वारा किसी भी तरह की गाली गलौज और मारपीट नहीं की गई।


ताजा खबरें (Latest News)

Dehradun: उत्तराखंड रेडक्रॉस भवन में आयोजित मैनेजिंग कमेटी की बैठक में वरिष्ठ पत्रकार ओंकार बहुगुणा को दिलाई गई शपथ
Dehradun: उत्तराखंड रेडक्रॉस भवन में आयोजित मैनेजिंग कमेटी की बैठक में वरिष्ठ पत्रकार ओंकार बहुगुणा को दिलाई गई शपथ 18-04-2025 07:19 PM

पंकज भट्ट, देहरादून:- उत्तराखंड रेडक्रॉस भवन में चेयरमैन मैनेजिंग कमेटी डॉ. नरेश चौधरी की अध्यक्षता में आज मैनेजिंग कमेटी की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत में वरिष्ठ पत्रकार एवं उत्तरकाशी से राज्य प्...