ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...
घनसाली, टिहरी
विगत कई दिनों से जापान की राजधानी टोक्यो स्थित होटल में बीते डेढ़ दशक से कार्यरत भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार के ग्राम थाती निवासी अर्जुन सिंह पुत्र गौर सिंह 2 सितम्बर से गायब चल रहा है। आखिरी बार 2 सितम्बर को ही उनकी परिजनों से बात होने के बाद उसका फोन भी स्विच ऑफ चल रहा है। आसपास और वहां कार्यरत अन्य लोगों से भी परिजनों से पूछताछ कर जानकारी ली है। लेकिन अर्जुन का कोई सुराग नहीं मिल रहा है। क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह ने इस मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर युवक को सकुशल वापस लाने की गुहार लगाई है। विधायक शाह ने कहा कि घनसाली विधानसभा के सैकड़ों युवक जापान सहित अन्य देशों में होटल व्यवसाय में कार्यरत है। लंबे समय से जापान में रह रहे होटेलियर का इस तरह गायब होना अचंभित करने वाला है। जिससे उनके परिजन और रिश्तेदार परेशान हैं। जिसके बाद 8 सितम्बर को सीएम धामी ने विदेशमंत्री एस जयशंकर को पत्र प्रेषित करते हुए मामले में आवश्यक कार्यवाही करने की अपील की है। उन्होंने मामले में भारतीय दूतावास सहित अन्य एजेंसियों को एक्टिव कर गुमशुदा युवक को वापस घर लाने की मांग की है। इधर, ग्राम प्रधान सनोप राणा व युवक के रिश्तेदार व बूढ़ाकेदार मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह नेगी ने डीएम से मिलकर मामले में कार्यवाही करने को कहा है। जिस पर डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि प्रशासनिक स्तर से उन्होंने भी युवक को वापस लाने की पैरवी की है। डीएम ने कहा कि इस मामले में एसएसपी टिहरी को भी जरूरी कार्यवाही करने को कहा है।
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...