Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

आर्मी भर्ती परीक्षा में प्रतिभाग करने जा रहे अभ्यर्थियों को पूर्व सैनिक चंद्रमोहन नौटियाल ने दी महत्वपूर्ण जानकारियां।

15-10-2022 01:02 PM

Ghansali, Tehri:- 

    भिलंगना विकास खंड के कनिष्ठ प्रमुख और पूर्व सैनिक चंद्रमोहन नौटियाल ने आर्मी भर्ती परीक्षा में प्रतिभाग करने जा रहे छात्रों को कुछ टिप्स और सुझाव दिया है। चंद्रमोहन नौटियाल ने कहा कि आर्मी भर्ती लिखित परीक्षा में भाग लेने वाले सभी बच्चों को बहुत-बहुत बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं । आप सभी को तकरीबन 2 महीने का समय मिला है आप सभी ने  जिसका पूरा फायदा उठाया होगा, मैं अपने अनुभवों से परीक्षा के दौरान ध्यान देने वाली बातें आप सभी को साझा कर रहा हूं व उम्मीद करता हूं कि आप सभी इन बातों को अमल में लाएंगे जो निम्नलिखित हैं 

1  आपको दिए गए समय से 2 घंटे पहले आपको ग्राउंड में पहुंचना है

2  आधार कार्ड एडमिट कार्ड  क्लिपबोर्ड दो पेन पानी बोतल साथ में लेकर जाना है

3 जो आप को आदेश दिया जाता है उस आदेश का पालन करना है जैसे आदेश मिलेगा लिखना शुरू तभी लिखना है ठीक उसी प्रकार पेन डाउन तो  लिखना बं

4  परीक्षा के दौरान आपको अनुशासन का पालन करना है आपस में बातचीत नहीं करनी है आगे पीछे दाएं दाएं गर्दन नहीं घुमाना है अन्यथा आपको खड़ा कर दिया जाएगा

5 जो प्रश्न आता है उसी को करना है कम करो पर सही क

6 लिखित परीक्षा में फेल होने का मुख्य कारण सभी प्रश्न हल करने के चक्कर में तुक्का  लगाते हैं कृपया करके आप लोग ऐसी गलती ना करें गलत होने के कारण आपके नंबर माइनस - कट जाते हैं

जो बच्चे ग्रुप में थे उन्हें समय-समय पर हर संभव सहायता मरे द्वारा की गई  । अपने आप पर विश्वास रखें अनुशासन का पालन करें शांतिपूर्ण ढंग से अपने प्रश्न पत्र को हल करें  घबराना नहीं है , डरना नहीं है और ना ही टेंशन लेना है  मस्त रहो खुश रहो । 

आप सभी प्रतिभागी अपने वांछित उद्देश्यों में कामयाब रहें, ऐसी  कामना मैं भगवान भगवान बद्री विशाल से  करता हूं । एक छोटा सा प्रयास हमें दीर्घ सफलता की ओर प्रोत्साहित करता है इसी केन्द्रीय भाव  के साथ भारतीय सेना में होने के अपने अनुभवों को साझा करते हुए इसी विश्वास और धारणा के साथ ।

      सी एम नौटियाल, पूर्व सैनिक कनिष्ठ प्रमुख भिलंगना


ताजा खबरें (Latest News)

टिहरी के मयंक रावत का IPL में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर
टिहरी के मयंक रावत का IPL में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर 16-12-2025 10:20 PM

नई टिहरी पंकज भट्ट- टिहरी जनपद के लिए गर्व का क्षण है। ग्राम चाह गाडोलिया (रेंगली), जनपद टिहरी गढ़वाल निवासी मयंक रावत पुत्र राम सिंह रावत का चयन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की प्रतिष्ठित टीम मुंबई इंडियंस (MI) में हुआ ...