ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...
सतपुली, पौड़ी:-
अग्निवीर भर्ती में असफल होने पर पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल विधानसभा के सतपुली तहसील में23 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जिसके बाद घर में मातम का माहौल पसरा हुआ है। आपको बता दें कि इन दिनों उत्त्राखण्ड़ में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया चल रही है, जिसके तहत गढ़वाल व कुमायुं मंडल में भर्ती आयोजित की गई है। लेकिन इस बीच भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता की बातें भी समाने आ रही हैं। ऐसे में पौड़ी जिले के सतपुली तहसील के अंतर्गत नौगाँव-कमन्दा गांव के एक 23 वर्षीय युवक ले आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवक अग्निवीर भर्ती में शामिल होने कोटद्वार गया था और उसका भर्ती का यह अंतिम साल था। लेकिन भर्ती में असफल होने से वो काफ़ी निराश हुआ और उसने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी।
ब्रेकिंग- UKSSSC पेपर लीक मामले में एक और गिरफ्तारी।
तहसीलदार सतपुली सुधा डोभाल ने बताया कि युवक सुमित कुमार पुत्र ताजवर सिंह उम्र 23 साल द्वारा अपने कमरे में फाँसी लगाकर खुदकुशी कर ली गयी। जिसका पंचनामा कर तहसील में दिया गया और परिजनों ने पोस्टमार्टम न किये जाने को लेकर लिखित प्रार्थनापत्र भी दिया है। युवक के परिजनों ने बताया कि वह कल देर शाम कोटद्वार से भर्ती से वापस आया था और जब सुबह उसे उठाने के लिए उसके कमरे में गये तो वह कमरे की छत पर फंदे से लटका हुआ था।
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...