Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

फायर सीजन शुरू होते ही बालगंगा रेंज के जंगलों में भीषण आग, ग्रामीणों की मदद से बच पाए बांज बुरांश।

01-03-2023 02:23 AM

टिहरी:- 

    उत्तराखंड में अभी फायर सीजन शुरू ही हुआ है, लेकिन जंगलों में आग लगने की घटनाएं सामने आने लगी है. हाल ही में कड़ाके की ठंड के बावजूद उत्तराखंड के कुमाऊं व गढ़वाल मंडल के जंगलों में वनाग्नि के मामले सामने आए हैं. ऐसे में वन विभाग अभी से अलर्ट हो गया है। वन विभाग का मानना है कि इस बार बारिश और बर्फबारी बहुत कम हुई है, जिस कारण फायर सीजन की तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है।

    दरअसल, उत्तराखंड वन विभाग के लिए 15 फरवरी से 15 जून के बीच का समय काफी मुश्किल भरा रहता है। क्योंकि इस समय को फायर सीजन घोषित किया गया है और इस दौरान उत्तराखंड के जंगलों में आग लगने की घटनाएं काफी ज्यादा देखने के मिलती हैं। फायर सीजन में वनाग्नि की घटनाओं पर काबू पाने के लिए वन विभाग हर साल करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाता है, बावजूद इसके लिए जंगलों में लगी आग पर अंकुश नहीं लग पाता है।

    इस बार को वन विभाग फायर सीजन शुरू होते ही परेशान नजर आ रहा है. टिहरी जनपद के बालगंगा रेंज स्थित गोनगढ़ पट्टी के सौंप, आर्स व लोदस के जंगलों में भीषण आग लगी है वहीं सौंप गांव के ग्रामीणों ने बांज के जंगलों को बचाने में कामयाब हुए। आपको बताते चलें क्योंकि बारिश और बर्फबारी बहुत कम होने की वजह से जंगलों में नमी कम है और ये स्थिति वनाग्नि के लिए ज्यादा खतरनाक साबित होगी। इसीलिए वन विभाग अभी से अलर्ट हो गया है। बालगंगा रेंज अधिकारी प्रदीप चौहान ने कहा कि कर्मचारियों को फरवरी की शुरुआत से ही अलर्ट पर रहने के निर्देश मिले हैं।

   इसके अलावा उन्होंने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए सभी प्रकार की तैयारियों में तेजी लाने की कोशिश की जा रही है, इस बार बारिश और बर्फबारी बेहद कम हुई है, जिसको देखते उच्च हिमालई क्षेत्र में आगजनी की घटनाएं सामने आने लगी हैं।


ताजा खबरें (Latest News)

Ghansali Tehri: गनगर गांव में आसमान से गिरा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस।
Ghansali Tehri: गनगर गांव में आसमान से गिरा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस। 29-09-2024 02:33 PM

पंकज भट्टघनसाली: टिहरी जनपद के गनगर गांव में आसमान से एक गुब्बारे के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस गिरा जिससे ग्रामीणों में कुछ देर तक सनसनी मच गई जिसकी सूचना भाजपा नेता प्रशांत जोशी प्रबंधक बालगंगा महाविद्या...